लखनऊ
उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में नया साल एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड के साथ शुरू हुआ। आगरा निवासी 24 साल के एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों का बेरहमी से कत्ल कर दिया। खून से लथपथ कमरे ने पुलिस और आम लोगों को झकझोर कर रख दिया। खून से लथपथ लाशें देख लोगों की रूह कांप गई। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में उसके पिता ने भी मदद की है। वह फरार है। पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
कत्ल का सामान बरामद, पुलिस जुटा रही सबूत
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ब्लेड और दुपट्टा बरामद कर लिया। हत्या के आरोपी का नाम अरशद है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
- फील्ड यूनिट मौके से सबूत जुटा रही है।
- पिता की तलाश जारी है और पुलिस को शक है कि वह आत्महत्या कर सकता है।
पहले अजमेर, फिर लखनऊ: मौत का सफर
अरशद अपने परिवार को पहले अजमेर लेकर गया और फिर लखनऊ के होटल शरणजीत में ठहराया। आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया के निवासी मोहम्मद अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था।
- 31 दिसंबर की रात, उसने परिवार को शराब पिलाई और नशीला पदार्थ दिया।
- इसके बाद कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी, तो कुछ का गला घोंटकर जान ले ली।
- पिता को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद वह खुद पुलिस के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी।
पारिवारिक कलह या साजिश? आरोपी ने खोले सनसनीखेज राज
- शुरुआती पूछताछ में अरशद ने हत्या के पीछे पारिवारिक कलह की बात कही।
- उसने दावा किया कि मोहल्ले के लोग उनके परिवार को परेशान कर रहे थे।
- आरोप लगाया कि मोहल्ले वाले उसकी बहनों को बेचने की साजिश रच रहे थे।
- अरशद ने कहा, “अगर मैं मर गया तो मेरी मां और बहनों का क्या होगा?” इसी डर से उसने ये कदम उठाया।
मां-बहनों का कत्ल कर बेटे ने खुद को बताया बेकसूर
आरोपी अरशद ने पूछताछ के दौरान बार-बार अपने बयान बदले। और कहा कि वह बेकसूर है।
- पहले कहा कि पिता मोहम्मद असद ने हत्या की और वह किसी तरह बच गया।
- फिर कबूला कि हत्या का पूरा प्लान उसका था, जिसमें पिता ने उसकी मदद की।
- पुलिस के मुताबिक, अरशद ने मां और बहनों को पहले नशीला पदार्थ दिया, फिर ब्लेड से हाथ की नसें काट दीं और कुछ का दुपट्टे से गला घोंट दिया।
पुलिस सख्त, आरोपी के हर बयान की जांच जारी
इस सनसनीखेज हत्याकांड ने लखनऊ समेत पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अरशद के कबूलनामे, वीडियो और उसके पिता की भूमिका की जांच जारी है। हर पहलू से जुटाए गए सबूत ही इस मामले की असली तस्वीर उजागर करेंगे। “खून का खेल क्यों खेला?” यह सवाल हर किसी के मन में है। इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा दिया है, और अरशद के कबूलनामे ने इस घटना को और भी सनसनीखेज बना दिया है।
वीडियो में किए चौंकाने वाले खुलासे: CM योगी से लगाई गुहार
हत्या के बाद अरशद ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने मोहल्ले वालों को जिम्मेदार ठहराया।
- अरशद ने कहा, “मोहल्ले वाले मेरी बहनों को हैदराबाद में बेचने की कोशिश कर रहे थे। मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे।”
- उसने यह भी दावा किया कि वह मुसलमानों के अत्याचारों से तंग आकर हिंदू धर्म अपनाना चाहता था।
- सीएम योगी से अपील करते हुए उसने कहा, “जिन्होंने हमें परेशान किया, उन्हें छोड़ना मत।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
देर रात IPS अफसरों की पदोन्नति सूची जारी, यहां देखिए पूरी लिस्ट
IAS Transfer: राजस्थान में IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट
जयपुर में ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीक, सफेद धुंध ने मचाई दहशत
भजनलाल सरकार ने इन विभागों से हटाया ट्रांसफर से बैन, सिर्फ इतने दिन होंगे तबादले | जानें नई व्यवस्था
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
