कानपुर
पंजाब नेशनल बैंक की हालसी रोड शाखा में एक व्यापारी के साथ चौंकाने वाली धोखाधड़ी सामने आई है। व्यापारी ने बेटे के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर के लिए चेक जमा किया था, लेकिन यह चेक चोरी हो गया और जम्मू में किसी मोहित अरोड़ा नाम के व्यक्ति के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी गई।
घटना चकेरी क्षेत्र के गांधी ग्राम निवासी व्यापारी पंकज गुप्ता के साथ हुई, जिनकी हटिया लोहा बाजार में शरद आयरन स्टोर नाम की फर्म है। 4 जुलाई को उनके बेटे पारस गुप्ता ने PNB शाखा में एक लाख रुपये का चेक जमा किया था, जो पिता के खाते से बेटे के खाते में ट्रांसफर होना था। लेकिन जब पैसे पारस के खाते में नहीं पहुंचे और SMS अलर्ट आया कि रकम डेबिट हो चुकी है, तो पूरा मामला सामने आया।
पारस ने जब शाखा प्रबंधक फैज अहमद से संपर्क किया, तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वीडियो में एक संदिग्ध व्यक्ति बैंक काउंटर पर रखी डलिया से चेक निकालते हुए साफ दिखाई दिया। हैरानी की बात यह है कि चेक जम्मू स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में मोहित अरोड़ा के खाते में कैश करवा लिया गया।
जब व्यापारी समुदाय को इस धोखाधड़ी की खबर लगी, तो कई लोग बैंक पहुंच गए और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज की जांच की। फिलहाल बैंक मैनेजर ने सर्कल हेड को ई-मेल से रिपोर्ट भेज दी है और उनका कहना है कि मंजूरी मिलते ही थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि बैंक परिसर के भीतर ग्राहक द्वारा जमा किया गया चेक कैसे चोरी हुआ? और इतनी दूर जम्मू में किसी अनजान खाते में ट्रांसफर कैसे हो गया?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
