अयोध्या
आदर्श क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी के निवेशक अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से अपनी सोसायटी में फंसे हजारों करोड़ की राशि की वापसी की उम्मीद छोड़ चुके हैं। अयोध्या में हुई अपनी बैठक में इन निवेशकों ने नए राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की और उसका नाम ‘आम जनता संघर्ष पार्टी’ रखा है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस दल के साथ सोसायटी के कितने लोग इस नई पार्टी से अब तक जुड़ चुके हैं। फ़िलहाल सोसायटी के जिन सदस्यों ने इस दल का गठन किया है उन्होंने सभी सदस्यों से नव गठित ‘आम जनता संघर्ष पार्टी’ से जुड़ने की अपील जारी की है। सोसायटी के देशभर में करीब 21 लाख निवेशक हैं।
अयोध्या की बैठक में कहा गया कि सोसायटी के सदस्य ज्ञापन देते -देते थक गए । न भाजपा ने उनका धन वापस दिलाया और न ही कांग्रेस पार्टी ने । मजबूरी में उनको इस नए राजनीतिक दल का गठन करना पड़ा है। बैठक में तय किया गया कि आम जनता संघर्ष पार्टी अपनी चुनावी राजनीति 2022 में गुजरात में होने वाले विधान सभा चुनावों से करेगी। गुजरात विधानसभा चुकी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी । पार्टी ने वायदा किया कि यदि गुजरात में आम जनता संघर्ष पार्टी की सरकार बनेगी तो 6 माह के भीतर आदर्श क्रेडिट को – आपरेटिव सोसाइटी के सभी निवेशकों को उनका धन वापस दिलाया जाएगा। अध्यक्ष टिल्लू गुप्ता ने सोसायटी के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS