लखनऊ
अब प्रदेश में आबकारी विभाग की प्रयोगशालाओं में तकनीकी कर्मियों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग की प्रयोगशालाओं में कार्यरत तकनीकी कर्मियों के लिए सेवा नियमावली मंजूर कर दी है। अब प्रयोगशालाओं में खाली पदों पर भर्तियां हो सकेंगी। अभी तक इन कर्मियों के लिए अलग से कोई सेवा नियमावली नहीं थी।अब उत्तर प्रदेश आबकारी प्राविधिक सेवा नियमावली 2021 लागू हो गई है।
यह तकनीकी कर्मचारी इन प्रयोगशालाओं में शराब व बीयर आदि की गुणवत्ता की जांच करते हैं। अभी तक सेवा नियमावली न होने की वजह से इन प्रयोगशालाओं में कार्यरत तकनीकी कर्मियों के खाली पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही थी। लगातार सेवानिवृत्ति की वजह से तमाम पद खाली हैं।आबकारी विभाग की चार प्रयोगशालाएं गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और लखनऊ में स्थित हैं, जिनमें अब नाममात्र के तकनीकी कर्मचारी बचे हैं। उन्होंने बताया कि कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब विभाग इन खाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना भेज सकेगा।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS