असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में निजी कॉलेजों से पीजी करने वालों को बड़ी सहूलियत, जानें- पूरी डिटेल

UPHESC Assistant Professor Recruitment-2021

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पद की भर्ती इन दिनों शुरू हो चुकी है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत निकाली हैं। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कॉलेजों के लिए निकली इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी से लिए जा रहे हैं। 27 मार्च ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। आयोग 48 विषयों के लिए भर्ती कर रहा है। आयोग ने  करीब चार साल के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है।

इसी बीच उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने निजी (प्राइवेट) कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से स्नातकोत्तर (पीजी) करने वाले अभ्यर्थियों को सहूलियत देते हुए उन्हें रेगुलर का कॉलम भरने की छूट दी है। प्राइवेट कॉलम न होने के कारण आवेदकों में असमंजस की स्थिति थी, उसे आयोग ने अब दूर कर दिया है। आयोग की सचिव डॉ. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन फार्म में प्राइवेट का अलग से कॉलम नहीं बनाया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों में रेगुलर व प्राइवेट स्नातकोत्तर करने को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस थी, जिसे स्पष्ट किया गया है। बताया कि परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद रसीद न निकलने की शिकायतें आ रही हैं। इसके बारे में स्पष्ट किया कि आवेदकों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। इससे शुल्क जमा होने के बाद सर्वर को मिलान करने में समय लग रहा है। इसी कारण उसकी रसीद निकलने में समय लग रहा है।

पहले चरण की परीक्षा 26 मई से
लिखित परीक्षा चार चरणों में होगी। प्रथम चरण की परीक्षा की शुरुआत 26 मई को होगी। आयोग की तरफ से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है। आयोग की तरफ से कुल 48 विषयों में भर्ती कराई जाएगी। वहीं, आयोग की तरफ से विज्ञापन संख्या 46 के तहत भू-गर्भ विषय में खाली रह गए पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली गई है।

आवेदन की प्रक्रिया 

  • 25 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू।
  • 26 मार्च आवेदन के लिए पंजीकरण करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख।
  • 27 मार्च ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख।





प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS