आगरा
शनिवार सुबह 5:30 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर श्रद्धालुओं से भरी एक स्लीपर कोच बस संख्या RJ18 PB 5811 भीषण हादसे का शिकार हो गई। वाराणसी और महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को जयपुर (Jaipur) लेकर जा रही यह बस फतेहाबाद क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक संख्या RJ11 GD 0561 से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मुंबई, गुजरात, आगरा, गुरुग्राम और मथुरा के कई श्रद्धालु शामिल हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी मृतक राजस्थान और यूपी निवासी हैं।
बैंक घोटाले में बड़ा फैसला: पूर्व बैंक मैनेजर समेत 5 दोषियों को 7 साल की सजा, 93 लाख का जुर्माना

झपकी बनी काल, चीखों से गूंज उठा एक्सप्रेसवे
हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में थी और चालक को झपकी आने से उसने नियंत्रण खो दिया। बस ने आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री बस में फंसकर चीख-पुकार मचाने लगे। उनकी चीखों से एक्सप्रेसवे गूंज उठा। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। फंसे हुए यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
आगरा, मथुरा, राजस्थान, मुंबई, गुजरात और गुरुग्राम, भदोही के 60 से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ और वाराणसी गए थे। स्लीपर कोच श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही थी। उसे आगरा होते हुए जयपुर जाना था। चालक को झपकी आने से स्लीपर कोच आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। अधिकांश श्रद्धालु नींंद में थे। घायलों को पुलिस ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। हादसे के वक्त अधिकतर श्रद्धालु गहरी नींद में थे, जिनमें से कई झटके के साथ सीटों से उछलकर गिर गए। जोरदार धमाका होने से श्रद्धालुओं में दहशत और चीख-पुकार मच गई।
परिवारों में मचा कोहराम
महाकुंभ की पावन यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। जैसे ही हादसे की खबर परिजनों तक पहुंची, घरों में कोहराम मच गया। कई परिवार अपने प्रियजनों के लिए अस्पतालों के बाहर बिलखते नजर आए।
यह हादसा एक बार फिर से सतर्कता की जरूरत को उजागर करता है। एक झपकी कई जिंदगियों को लील सकती है।
इनकी हुई मौत
- दीपक वर्मा पुत्र निवासी किशोरपुरा की पुलिया लोहामंडी आगरा
- गोविंद लाल निवासी महावीर नगर जोधपुर
- रमेश सिंह निवासी गजानंद कालोनी जोधपुर
- बबलू निवासी चुनार मिर्जापुर
ये हुए घायल
1- सोनिया शर्मा पुत्री लालचंद निवासी मुंबई
2- नीलू शर्मा पत्नी लाल चंद निवासी मुंबई
3- चिराग पुत्र प्रकाश निवासी राजकोट
4-अपूर्व गुप्ता पुत्र मुकुल गुप्ता निवासी गुरुगाम
5-गर्विता पत्नी दुर्गेश शर्मा निवासी रामबाग आगरा
6-कमलेश पत्नी मेघ सिंह निवासी राजकोट गुजरात
7- देवीदास पुत्र मंगल सिंह निवासी मुंबई
8- कोमल देवी पत्नी देवीदास निवासी मुंबई
9- तुलसी भाई पुत्र दीपचंद निवासी भावनगर गुजरात
10-शिल्पा बेन पत्नी तुलसी भाई निवासी भाव नगर
11-रविंद्र पुत्र ध्यान सिंह निवासी गोवर्धन मथुरा
12- दीपक पुत्र ध्यान सिंह निवासी गोवर्धन मथुरा
13-हीरा पत्नी दीपक निवासी गोवर्धन मथुरा
14-विमला पत्नी हरेश निवासी राजकोट गुजरात
15-रियाज अहमद पुत्र अली अहमद निवासी भदोही
16-रामभजन पुत्र सत्य नारायण निवासी अछनेरा आगरा
17- मनीषा पत्नी कमलेश निवासी राजकोट गुजरात
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बैंक घोटाले में बड़ा फैसला: पूर्व बैंक मैनेजर समेत 5 दोषियों को 7 साल की सजा, 93 लाख का जुर्माना
हरियाणा में डॉक्टरों की भर्ती में बड़ी चूक, दो गुना अभ्यर्थियों को नहीं बुलाया, 206 पद खाली रह गए
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
साल में एक नहीं, दो बार होगी CBSE 10वीं की परीक्षा | जानें कब से बदल जाएगा परीक्षा का पूरा सिस्टम
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें