UP News: भ्रष्टाचार की ‘सरकार’, घर से चलाती थीं ऑफिस | महिला DPRO का रिश्वत तंत्र’ ध्वस्त, 70 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार

मथुरा 

उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा (Mathura) में भ्रष्टाचार के खेल का पर्दाफाश करते हुए विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जिला पंचायतराज अधिकारी (DPRO) किरण चौधरी को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि डीपीआरओ ने फरह ब्लॉक के झुड़ावई ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के भुगतान के लिए घूस की रकम अपने वाहन चालक के जरिए ली थी। जैसे ही रिश्वत की रकम डीपीआरओ को सौंपी गई, विजिलेंस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया। DPRO की गिरफ्तारी ने मथुरा के पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार का पूरा नेटवर्क उजागर कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि और कितने चेहरे इस घोटाले में बेनकाब होते हैं।

A++ के लिए बिक रही थी नैक रेटिंग, कुलपति, प्रोफेसर समेत 10 गिरफ्तार, हायर एजुकेशन में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर | 37 लाख कैश , 6 लैपटॉप, iPhone16 प्रो, सोने का सिक्का और अन्य दस्तावेज बरामद

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे, लखनऊ से पहुंची विजिलेंस टीम ने मथुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित डीपीआरओ किरण चौधरी के आवास पर छापा मारा। इस ऑपरेशन में फरह ब्लॉक के ग्राम प्रधान पप्पू भी शामिल थे, जिन्होंने विजिलेंस के साथ मिलकर योजना बनाई थी। जैसे ही प्रधान ने डीपीआरओ के ड्राइवर बिजेंद्र को 70 हजार रुपये सौंपे, चालक ने वह रकम सीधे अंदर जाकर किरण चौधरी को दी। इसी दौरान विजिलेंस की टीम ने प्रधान को भी अंदर बुलाया, लेकिन प्रधान अकेले नहीं गए—जैसे ही टीम कमरे में दाखिल हुई, उन्होंने डीपीआरओ को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

ऑफिस में भी छापा, जब्त की गईं फाइलें
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने मथुरा के राजीव भवन स्थित पंचायती राज विभाग के दफ्तर में भी छापा मारा। वहां झुड़ावई ग्राम पंचायत से जुड़े विकास कार्यों की फाइलों को खंगाला गया और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए गए।

सूत्रों की मानें तो डीपीआरओ पिछले तीन वर्षों से पद पर तैनात थीं, लेकिन सरकारी कार्यालय से ज्यादा वह अपने घर से ही काम निपटाती थीं। उनके सरकारी कार्यालय में कम ही लोगों को एंट्री मिलती थी, लेकिन घर पर वह ‘स्पेशल मामलों’ को हल करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहती थीं।

लखनऊ ले जाई गईं DPRO, पूछताछ जारी
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम डीपीआरओ किरण चौधरी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद पंचायती राज विभाग में हड़कंप मच गया है। कई अधिकारी और कर्मचारी अपने दफ्तर से नदारद हो गए हैं। DPRO किरण चौधरी की गिरफ्तारी के बाद कई ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की भी दोबारा जांच होने की संभावना जताई जा रही है। विजिलेंस की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस खेल में और भी अधिकारी शामिल हैं?

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

A++ के लिए बिक रही थी नैक रेटिंग, कुलपति, प्रोफेसर समेत 10 गिरफ्तार, हायर एजुकेशन में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर | 37 लाख कैश , 6 लैपटॉप, iPhone16 प्रो, सोने का सिक्का और अन्य दस्तावेज बरामद

हे बसन्त! तुम फिर से आना…

PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?

ऐसे होगी 12 लाख तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री, लेकिन लोग अब भी कन्फ्यूज | कन्फ्यूजन खत्म करने के लिए पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट

देश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान देने वाला बजट पेश, किसे राहत, कहां बढ़ा बोझ? | 12 लाख कमाई तक कोई टैक्स नहीं, अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल, कैंसर जैसी 36 गंभीर बीमारी से जुड़ी दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री | जानें और क्या हुए ऐलान

हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार

निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें