मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौत

मथुरा 

 उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) के थाना नौहझील के यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गयाइसमें  मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौत हो गई एक घायल हो गया हादसा तब हुआ जब एक बेकाबू बस डिवाइडर कूदकर  दूसरी साइड पर कार से जा टकराईहादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई

नींद की झपकी से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार बस चालक को नींद की झपकी के कारण हादसा हुआ हादसा इतना भीषण था कि बस चालक और कार में चार लोगों की मौत मौके पर ही गई। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना नौहझील पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को एक्सप्रेसवे कर्मियों की मदद से निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया खाली बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 71 के समीप बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदते  हुए दूसरी तरफ पहुंच गई उस तरफ आगरा से नोएडा की तरफ जा रही कार से बस टकरा गई

इनकी हुई मौत
गौरव यादव पुत्र सतीश यादव निवासी अक्षय एन्केलव गोविंदपुरम गाजियाबाद, गुड्डू उर्फ शिव सागर यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव, प्रेमलता पत्नी वेदप्रकाश यादव, आर्यन पुत्र महेंद्र सिंह निवासी राधाकृष्ण एन्केलव, थाना मसूरी गाजियाबाद, बलविंदर पुत्र हरजीत निवासी पठानकोट, पंजाबहादसे में कार सवार निक्की उर्फ मोहनीश यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव घायल हुआ है। उसे नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?