UP में दिल दहला देने वाली घटना: प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतारा, घर भी जलाया

प्रयागराज 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली खबर मिली है प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी, गर्भवती बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई

हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी। भोर में लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं। मां के पास सो रही 5 साल की बच्ची खटिया के नीचे छिप गई थी। शायद अंधेरा होने की वजह से हत्यारे उसे देख नहीं सके। जिससे वह बच गई।

विलखते परिजन

राजकुमार का बेटा सुनील वारदात के वक्त घर पर नहीं था। सुनील की प्रयागराज में प्रयाग स्टेशन (घर से करीब 35 किमी. दूर) के पास पान की दुकान है। ऐसे में वह वहीं किराए का कमरा लेकर रहता है। दो-तीन दिन में एक बार ही घर जाता है। पुलिस ने वारदात की सूचना बेटे को दी तो वह रोता-बिलखता मौके पर पहुंचा। वहां परिवार के पांच सदस्यों की लाशों को देखकर वह बेसुध हो गया।

पुलिस को घटना की जानकारी प्रदीप कुमार यादव ने दी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उनके भाई और भाभी की किसी ने हत्या कर दी है इसके साथ ही परिवार के तीन अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई है सामूहिक हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। योगी सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ एसटीएफ को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी है। लखनऊ STF प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है।

ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है आशंका है कि उन्होंने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दी मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है

पुलिस ने जताई दुष्कर्म की आशंका
पुलिस बहू और बेटी के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जता रही हैमृतक महिलाओं के कपड़े अस्त व्यस्त मिले हैं वारदात के बाद पुलिस ग्रामीण और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है

राजस्थान कांग्रेस में फिर तल्खी की आहट: गहलोत बोले- मेरा इस्तीफ़ा परमानेंट सोनिया गांधी के पास, जानिए ऐसा क्या हुआ

ACB की बड़ी कार्रवाई: अलवर के पूर्व कलक्टर नन्नू पहाड़िया और RAS अशोक सांखला पांच लाख की घूस लेते हुए दलाल सहित गिरफ्तार

रेलवे के घूसखोर स्वास्थ्य निरीक्षक को सश्रम कारावास

BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन पर ब्याज दरें, अब इतना सस्ता मिलेगा कर्ज

EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव

रेलवे के इन कर्मचारियों पर मंडराया संकट, सरेंडर किए जाएंगे पद, रेलवे बोला; गैर जरूरी हैं ये पद, जानिए क्या है पूरा प्लान