महाराणा प्रताप-पृथ्वीराज की तुलना अकबर से, औरंगज़ेब को ‘कुशल प्रशासक’ बताने पर शैक्षिक महासंघ भड़का | विश्वविद्यालय की कुलगुरु के खिलाफ एक्शन की मांग

जयपुर 

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University) में 12 सितम्बर 2025 को आयोजित भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषयक संगोष्ठी में कुलगुरु द्वारा दिए गए वक्तव्य पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने कड़ी आपत्ति जताई है। महासंघ का कहना है कि कुलगुरु ने वक्तव्य में भारत के वीरों महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की तुलना आक्रांता अकबर से की और औरंगज़ेब को “सबसे कुशल प्रशासक” बताया।

महासंघ का तीखा विरोध

महामंत्री प्रो. रिछपाल सिंह ने कहा कि औरंगज़ेब को प्रशासक और महान योद्धाओं की तुलना अकबर से करना तथ्यहीन, असंगत और भारतीय संस्कृति का अपमान है। यह वक्तव्य न केवल विद्यार्थियों को भ्रमित करता है बल्कि संगोष्ठी की भावना को भी आहत करता है।

अध्यक्ष प्रो. मनोज बहरवाल ने इसे शिक्षा-जगत के लिए शर्मनाक बताते हुए कहा –
“औरंगज़ेब वह शासक था जिसने मंदिर तोड़े, गुरु तेगबहादुर और छत्रपति संभाजी की हत्या करवाई, हिंदुओं से जजिया कर वसूला और भारतीय ज्ञान परंपराओं को कुचला। उसे ‘कुशल प्रशासक’ कहना औपनिवेशिक और वामपंथी इतिहासकारों का विकृत विमर्श है, जिसे किसी विश्वविद्यालय के मंच से दोहराया जाना अस्वीकार्य है।”

अनुशासनात्मक कार्रवाई की माँग

महासंघ ने राज्य सरकार और महामहिम राज्यपाल से कुलगुरु पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी भारतीय संस्कृति और महान विभूतियों को सभ्यता के खलनायकों के समकक्ष रखने का दुस्साहस न कर सके, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आगरा में ई-स्कूटी बनी मौत का चार्जर | चार्जिंग के दौरान लगी आग में बुजुर्ग दंपती जिंदा जले

‘स्पीकर महिलाओं को देखते हैं…’ | डोटासरा के बयान से बवाल, गहलोत बोले- बड़ा क्राइम हुआ है

भुगतान रोको, आंदोलन झेलो | दवा विक्रेताओं का ‘काली पट्टी आंदोलन’ 15 से 17 सितम्बर तक

इस सरकारी बैंक में हुआ 3.70 करोड़ का घोटाला | सीनियर मैनेजर ने सरकारी खाते से महिला के खाते में ट्रांसफर कर निकाली नकदी, कबूला जुर्म

PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’

‘सब के लिए खिलौने’

यदि आपने किया ये गुनाह तो दूर से ही लॉक हो जाएगा आपका मोबाइल | RBI ला रहा है नया सख्त नियम, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें