‘बस मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है,’ आत्महत्या करने वाली बच्ची का दिल को झकझोर देने वाला सुसाइड नोट | लिखा; Stop Sexual harassment

चेन्नई 

11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची  Sexual harassment से इतनी परेशान हुई कि उसने सुसाइड कर लिया उसने समाज को सन्देश देने के लिए दिल को झकझोर देने वाला एक सुसाइड नोट लिख छोड़ा है। लिखा है; ‘बस मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है’ ‘Stop Sexual harassment’

सुसाइड करने वाली इस बच्ची का यह सोसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस बच्ची के दोस्तों से पूछताछ की है।  इस बच्ची का इतना Sexual harassment हुआ कि उसने हाल में खुद को दोस्तों से अलग कर लिया था। बच्ची गुमसुम रहने लगी थी। लेकिन बच्ची द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट ने  समाज को झकझोर करके रख दिया। मामला तमिलनाडु के चेन्नई के बाहरी इलाके का है।

11वीं क्लास में पढ़ने वाली इस बच्ची ने  सुसाइड नोट में  लिखा, ‘Stop Sexual harassment’, ‘न तो शिक्षकों पर भरोसा करो और न ही रिश्तेदारों पर…लड़कियों के लिए बस अब मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है’। इस पत्र में बच्ची ने अपनी उस पीड़ा को बताया है, जिससे होकर उसे पिछले कुछ दिनों में गुजरना पड़ा था।

पुलिस ने बताया कि चेन्नई के बाहरी इलाके में एक पति-पत्नी रहते हैं उनकी बेटी 11वीं क्लास में पढ़ती थी ये लड़की छत से लटकती पाई गई थी पुलिस को जांच में इस लड़की के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है इस सुसाइड नोट में लिखा है, ‘सिर्फ मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित रह गई है

जब इस लड़की के माता-पिता ने बच्ची को छत से लटका हुआ पाया तो वे हैरान रह गए उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने  बच्ची के रूम की तलाशी ली, इस दौरान पुलिस के हाथ सुसाइड नोट आया 

पुलिस ने लड़की के दोस्तों से पूछताछ की है पता चला है  कि हाल के दिनों में इस बच्ची ने खुद को दोस्तों से अलग कर लिया था बच्ची गुमसुम रहने लगी थी

‘बुरे सपने आते थे, सो नहीं पाती थी’
‘Stop Sexual Harassment’ ये इस बच्ची के  सुसाइड नोट की शुरूआत शब्द हैं लड़की ने पत्र में लिखा है कि अब और बर्दाश्त वो नहीं कर सकती है वो इतनी दर्द में है कि उसे कोई ढांढ़स भी बंधा नहीं सकता पत्र में लिखा है कि अब पढ़-लिख पाने की क्षमता उसके अंदर नहीं रह गई है, उसे बार-बार बुरे सपने आते थे जो उसे सोने नहीं देते थे

‘हर माता-पिता अपने बेटों को सिखाए लड़कियों का सम्मान करना’
इसके आगे इस नोट में लिखा गया है, “हर माता-पिता को अपने बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए रिश्तेदारों या शिक्षकों पर भरोसा न करें एकमात्र सुरक्षित स्थान मां की कोख और कब्रिस्तान है पत्र में यह भी कहा गया है कि स्कूल भी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है इस केस की जांच के लिए मांगडू पुलिस ने 4 स्पेशल टीम बनाई है ये टीम बच्ची की फोन डिटेल, समेत कई चीजों की जांच कर रही है इस नंबर पर, जिनके कॉल बार-बार आए हैं पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है अभी पुलिस ये नहीं बता पाई है कि लड़की ने आखिर खुदकुशी क्यों की थी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?