भरतपुर
रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) भरतपुर के महिला अध्ययन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रानी लक्ष्मीबाई केन्द्र के अंतर्गत आयोजित आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह उत्साह और प्रेरणा से भरपूर माहौल में संपन्न हुआ। “सशक्त नारी, सुरक्षित समाज” का संदेश देते हुए यह कार्यक्रम एक नई ऊर्जा और दिशा के साथ समाप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो. सुजाता चौहान ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “सुदृढ़ आत्मविश्वास के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का होना अनिवार्य है। आत्मरक्षा के ये गुर छात्राओं में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाएंगे, बल्कि उन्हें भयमुक्त वातावरण में जीने के लिए सक्षम बनाएंगे।” उन्होंने छात्राओं की लगनशीलता और नियमितता की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय की आवश्यकता बताया।

प्रशिक्षण से सशक्तिकरण की ओर
महिला अध्ययन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. निशा गोयल ने आयुक्तालय द्वारा आयोजित आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि, “यह प्रशिक्षण छात्राओं के आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और उन्हें अपनी एवं दूसरों की रक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनाएगा।”
वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मधु शर्मा और अकादमिक प्रभारी प्रो. करूणा गौर ने आत्मसुरक्षा के गुर सीखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण छात्राओं के जीवन को सशक्त और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रशिक्षण का कुशल संचालन
एक महीने तक चले इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन महिला प्रशिक्षिकाओं श्रीमती मिथलेश और श्रीमती चंचल द्वारा किया गया। छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे आत्मरक्षा के तरीकों को आत्मसात किया और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया।
प्रशिक्षण के समापन पर छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। पायल और अंजली ने फीडबैक प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाया, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त किया।
समारोह के अंत में प्राचार्या प्रो. सुजाता चौहान ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट और पेन देकर सम्मानित किया, जिससे उनके चेहरे पर उत्साह और गर्व झलक उठा।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरोज ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कविता आचार्य ने दिया। इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ. लक्ष्मी गुप्ता और विनय खंडेलवाल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में श्रीमती साधना शर्मा, योगेंद्र और बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
आत्मरक्षा से आत्मनिर्भरता की ओर
यह आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण न केवल छात्राओं को सशक्त बनाने का साधन बना, बल्कि उनके जीवन में आत्मविश्वास, साहस और सुरक्षा का भाव विकसित करने में भी सहायक रहा। यह कार्यक्रम रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस और शक्ति से प्रेरणा लेकर छात्राओं को अपने अधिकारों और क्षमताओं को पहचानने के लिए प्रेरित करता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें