NH -68 पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जालौर

राजस्थान के जालौर जिले में  4 अप्रेल के सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा सांचौर में राष्ट्रीय राजमार्ग – 68 पर एक कार -ट्रक की भिड़ंत में हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के अन्दर पूरी तरह घुस गया। पुलिस के अनुसार यह परिवार सुबह कार में जोधपुर से सांचौर आ रहा था। इसी दौरान चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा में नेशनल हाईवे पर सामने आए एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इससे 4  जनों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने  अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में सांचौर निवासी गणपतलाल सुथार के दो बेटे, पत्नी, दोहिता और दोहिती (नाती-नातिन) शामिल हैं

एक बेटे की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी
मृतकों में शामिल दिनेश की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी को जोधपुर छोड़कर परिवार के लोग वापस सांचौर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया ।पुलिस ने इलाके के लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल के बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। पांचवें भजनलाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार के मुखिया गणपतलाल सुथार सांचौर में कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के नेता हैं।

रिश्तेदारों से मिलकर जोधपुर से आ रहा था परिवार
जालोर जिले के डूंगरी के निकट सीमा पर स्थित मूलतः बावतलाई (बाड़मेर) निवासी गणपतलाल सुथार का परिवार सांचौर में रह रहा था। हाल में रिश्तेदारों से मिलने के लिए जोधपुर गए थे। वापस सांचौर लौटते समय घर पहुंचने से दस किलोमीटर पहले ही यह दुर्घटना हो गई। ट्रक की टक्कर से कार में सवार शांता देवी (50) पत्नी गणपतलाल, उसका बेटा भजनलाल (35), दिनेश (32), उसका दोहिता जसराज (12) पुत्र हनुमानराम व दोहती हाथीसा पुत्री पाबूराम की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।