राजस्थान के जालौर जिले में 4 अप्रेल के सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा सांचौर में राष्ट्रीय राजमार्ग – 68 पर एक कार -ट्रक की भिड़ंत में हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के अन्दर पूरी तरह घुस गया। पुलिस के अनुसार यह परिवार सुबह कार में जोधपुर से सांचौर आ रहा था। इसी दौरान चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा में नेशनल हाईवे पर सामने आए एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इससे 4 जनों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में सांचौर निवासी गणपतलाल सुथार के दो बेटे, पत्नी, दोहिता और दोहिती (नाती-नातिन) शामिल हैं।