इसी ट्रैक से हुआ था राजस्थान में ट्रेन का प्रवेश
रेलवे अफसरों के अनुसार ईदगाह (आगरा) से बांदीकुई तक का रेलवे ट्रैक प्रदेश में सबसे पुराना है। यह लाइन सन 1874 में डाली गई थी। तब यहीं से पहली बार ट्रेन का राजस्थान में प्रवेश हुआ था, लेकिन इस ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन काफी बाद में हुआ। इस रेलवे मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन करीब डेढ़ साल पहले पूरा हो गया था। ट्रॉयल के बाद सीआरएस ने ट्रेन चलाने की हरी झंडी भी दे दी थी, लेकिन तब प्रशासन ने जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू कर दी थी। इसलिए भरतपुर का मामला टल गया था। अब करीब डेढ़ साल के इंतजार के बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हो गई है।