भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर वार्ड 43 के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक के पार्क स्थित शिव मंदिर में राष्ट्र की खुशहाली के लिए वार्ड की महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना कर शिव पार्वती की आराधना की गई। इस अवसर पर ‘एक वृक्ष मां के नाम’ पर संदेश देते हुए पार्क में पौधरोपण किया गया जिसमें कदम, बड़, पीपल, चम्पा, फाईकस, नीम, अशोक, तुलसी, शीशम, अर्जुन के पौधे लगाए गए। उपस्थित महिलाओं ने पेड़ों के देखरेख की जिम्मदारी ली।
इस अवसर पर हरवीर सिंह पथैना, वेलनेस कोच हरवीर सिंह, चिकित्सा प्रतिनिधि नरेश शर्मा के साथ वार्ड की महिला मंडल टीम में रामश्री, विरमा देवी, योगेश्वरी मुदगल, उषा सिंह, नील गोपालिया, सुनीता, मनीषा, ओमवती, माया, संगीता, भारती, आशा, रश्मि, नीतू व अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
पार्षद दीपक मुदगल ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण करना अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पेड़-पौधे लगाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है। यह दिन पर्यावरण की रक्षा और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए आदर्श है। विशेष रूप से पीपल, तुलसी और आम के पौधे लगाना लाभकारी माना जाता है। मुदगल ने कहा कि कहीं भी सुरक्षित और खाली स्थान हो तो वृक्ष अवश्य लगाएं। प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति को सजाने में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET पेपर लीक को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही यह बड़ी बात
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें