जयपुर
जयपुर में जयदेव पाठक जन्म शताब्दी कार्यक्रमों का प्रारंभ 25 अगस्त को जी. डी. बड़ाया सभागार, संस्कृति कॉलेज परिसर, रजत पथ, मानसरोवर में होगा। इस कार्यक्रम को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जयपुर संभाग की उसके प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद पुष्करणा, महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा, प्रदेश सह संगठन मंत्री जयराम जाट के सानिध्य में हुई बैठक में चर्चा की गई।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त जिन्दल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी संभाग, जिला पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में अपने जिलों से कार्यकर्ताओं के सम्मलित होने का आह्वान किया। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि और अधिकारियों से संपर्क अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद पुष्करणा ने कहा कि बैठक में सरकार के वेतन विसंगतियों को दूर करने के निर्णय, खेमराज कमेटी की सिफारिशें लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आज आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से हुई भेंट वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि सभी संवर्गो के स्थानांतरण, नीति बनाकर ही किए जायेंगे लेकिन कुछ विशेष श्रेणियों प्रताड़ित शिक्षकों और अधिकारियों, 80% से अधिक दिव्यांग, डार्क जोन से महिलाओं को सेफ जोन में, पति पत्नी को एक जिले में साथ रखने, आपसी स्थानांतरण विधान सभा सत्र समाप्त होने पर मंत्री मंडल में निर्णय के बाद शीघ्र किए जायेंगे। सभी प्रकार की पदोन्नतियां 31 अगस्त तक करने के निर्णय, प्रबोधकों की पदोन्नति के लिए वरिष्ठ अध्यापक के नए पदों का सृजन, समान न्यायिक प्रकरणों में विभागीय स्तर पर आदेश जारी कर शिक्षकों को राहत देने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती, विवेकानंद मॉडल विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं के प्रारंभ, संविदा के 23 हजार शिक्षकों के नियमितीकरण करने का निर्णय लिया गया है।
प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों को सक्रियता से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने नियत समय में संगठन की ऐतिहासिक सदस्यता लगभग दो लाख तीस हजार करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NEET पेपर लीक को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कही यह बड़ी बात
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें