पांच बच्चों के साथ महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई, चार की मौत

दौसा 

दौसा जिले से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है जिले में एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ मालगाड़ी  के आगे छलांग लगा दी। इससे महिला और उसके तीन बच्चों समेत चार जनों की मौके पर ही ट्रेन से कटने से मौत हो गई। दो बच्चों ने मां का हाथ छुड़ाकर अपनी जान बचा ली।

ये भी पढ़ें

हादसा दौसा जिले के मण्डावर कस्बे में रेलवे स्टेशन कटी घाटी के पास 10 मई सोमवार को हुआ। जहां सोमवार सुबह यह पूरी घटना सामने आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिए हैं । प्रथम दृष्टया पुलिस पारिवारिक विवाद मानकर जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई । पुलिस महिला व बच्चों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।




 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS