जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में मौसम ने अचानक करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे प्रदेश पर मौसम का विस्फोटक मोड ऑन हो चुका है। 3 से 5 जून के बीच राजस्थान के आसमान से कुछ ऐसा बरसने वाला है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 18 जून के आसपास मानसून के प्रवेश से पहले ही प्रदेश में प्री-मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन राहत के साथ खतरे की दस्तक भी सुनाई देने लगी है।
मंदिर से लौटा, मौत ने घेर लिया | BJP नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, खेत के रास्ते पर तड़पता रहा
3 जून को क्या होगा?
राज्य के 24 से ज़्यादा जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी और तेज बारिश हो सकती है।
4 जून का भी अलर्ट
4 जून को भी यही ज़िलों के साथ-साथ पाली और जोधपुर भी चपेट में रहेंगे। इन इलाकों में मेघगर्जन, तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
5 जून के बाद थोड़ी राहत
5 जून से आंधी-बारिश की तीव्रता कुछ कम होगी, लेकिन बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं।
कहां से आ रहा है ये सब?
पश्चिमी विक्षोभ, जो फिलहाल उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू क्षेत्र के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी से 7.6 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है, वही इस पूरे मौसमी भूचाल का कारण है।
नसीहत
अगले तीन दिन – 3 से 5 जून – अगर बाहर निकलें, तो सोच-समझकर निकलें। खेतों में काम, ऊंचे पेड़-पोल के पास खड़े रहना और खुले में मोबाइल इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
मंदिर से लौटा, मौत ने घेर लिया | BJP नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, खेत के रास्ते पर तड़पता रहा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें