भरतपुर जिला व्यापर महासंघ ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन का किया स्वागत

भरतपुर 

भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ की कार्यकारणी की बैठक  में राजस्थान सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन के निर्णय का स्वागत किया गया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।

महासंघ के  ज़िला प्रावक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि बैठक में भरतपुर शहर में विशाल एवं प्राचीन साहित्य को सहज कर रखने वाली हिन्दी साहित्य समिति को 5 करोड़ के अनुदान के साथ-साथ सरकारी  संरक्षण में लेने पर मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह और  राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग एवं उन सभी अन्य जनप्रतिनिधियों प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने हिंदी साहित्य समिति को बचाने में अपना सहयोग प्रदान किया। जिसमें महत्वपूर्ण सहयोग जिलाध्यक्ष  संजीव गुप्ता का भी रहा। इस पर व्यापार संघ की कार्यकारिणी सदस्यों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

मीटिंग में शहर में लगातार अपराधों में हो रही वृद्धि को लेकर सभी ने चिन्ता जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से तुरन्त प्रभाव से भरतपुर जिले में पुलिस गस्त बढाई जाने और अपराधों  पर अकुंश लगाने की मांग की गई।  जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयलने महासंघ जिले की समस्त इकाईयों को जिनके चुनाव पैंडिंग है, या पुनर्गठन की आवयश्कता है, तुरन्त प्रभाव से अप्रेल तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कर नवीन कार्यकारिणी की सूचना से अवगत कराने निर्देश जारी किए।

बैठक में  जिला व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष अनिल लोहिया को वैश्य समाज का जिलाध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए  माला पहनाकर स्वागत किया। मीटिंग में उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, प्रमोद सर्राफ, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, शहर अध्यक्ष भगवान दास बंसल, शहर सह अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व सर्राफा अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता आदि पदाधिकारी भी शामिल हुए।

राजनीतिक नियुक्तियों पर कांग्रेस में बखेड़ा, पायलट समर्थक नाराज, 2 ने पद ठुकराए

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश

पति बॉडी में डायनामाइट लगाकर पहुंच गया ससुराल, पत्नी को गले लगाते ही विस्फोट, घर वाले समझते रहे मनाने आया है

भारत की ऐसी नदी जिसके पानी के साथ बहता है सोना