जयपुर | नई हवा ब्यूरो
राजस्थान में रविवार देर शाम मौसम का मिजाज बदल गया और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश-ओले गिरने से तापमान में गिरावट आई। प्रदेश के कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं शुरू हो गई हैं। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश-ओलावृष्टि का यह दौर 3 मई तक जारी रहेगा। विभाग ने 19 जिलों में आंधी का अलर्ट जारी किया है।
आज जयपुर, भरतपुर , अलवर, करौली, बूंदी और दौसा जिले में मौसम का मिजाज बदलने के साथ हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में हल्की गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभागके अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियहै जिसके चलते प्रदेश के जयपुर संभाग सहित भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी मेघगर्जन और बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने 12 जिलों-जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, टोंक, चित्तौड़गढ़,अजमेर ,भरतपुर, नागौर ,सीकर, झुंझुनूं, बूंदी के आसपास हल्की बारिश, बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। साथ ही 30 से 50 किलोमीटर रफ्तार से धूलभरी हवा चल सकती है।
नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3 मई तक प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और आंधी के साथ हल्की बारिश होगी। 2 मई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर में धूलभरी हवा व बारिश की संभावना है। 3 मई को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, चूरू जिलों में धूलभरी हवा व बारिश हो सकती है।
कहां कितना रहा तापमान
राजस्थान के प्रमुख शहरों में रविवार दोपहर को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 46.3 डिग्री, जैसलमेर में 46.2 डिग्री,झुंझुनूं-पिलानी में 46 डिग्री, बीकानेर में 46 डिग्री रहा। वहीं, चूरू में 45.8 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, जोधपुर में 43.4 डिग्री, जयपुर में 43.4 डिग्री, उदयपुर में 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। अजमेर में 41.9 डिग्री, अलवर में 44.4 डिग्री, बाड़मेर में 45.1 डिग्री, सीकर में 43 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
मौसम का पूर्वानुमान
2 मईः भरतपुर, धौलपुर, करौली, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़, जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट है। अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर और नागौर में धूल भरी आंधी, मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं।
3 मई : अलवर, सीकर, भरतपुर, झुंझुनू, चूरू में हीट वेव के साथ ही धूल भरी आंधी की संभावना। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।
हरियाणा में बड़ी वारदात: 25 लाख कैश से भरा PNB का ATM उखाड़ ले गए बदमाश
पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई
अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए
7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला
अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी
अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा
हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?
