विप्र फाउंडेशन ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन, कल होगा दीपदान

भरतपुर 

विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने अपने 13 वें  स्थापना दिवस एवं भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर का आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं योग प्राकृतिक चिकित्सालय भरतपुर पर किया।

विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील पाराशर ने बताया कि शिविर मे 51 यूनिट रक्त दान किया तथा 108 व्यक्तियों ने भविष्य में रक्त की आवश्यकता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन का स्थापना दिवस है एवं भगवान श्री परशुराम जी का 3 तारीख को जन्म उत्सव है। इसी के उपलक्ष में  तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पाराशर ने  बताया कि इन्ही आयोजनों के तहत दो मई को  दीपदान का आयोजन होगा और इसके बाद तीन मई को श्री परशुराम भगवान का अभिषेक एवं पूजन कर शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भरतपुर डॉ.मुकुट शर्मा ,विशिष्ठ अतिथि डॉ. रीना खंडेलवाल, डॉ. सी.पी दीक्षित, डॉ.कुलदीप शर्मा थे। विप्र फाउंडेशन प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचोरी, प्रदेशाध्यक्ष युवा इन्दुशेखर शर्मा, विप्र फाउंडेशन भरतपुर के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पारशर ने अतिथियों का अंगवस्त्र पहिना कर अभिनंदन किया। सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा कल्याण मंत्र का सामूहिक वाचन किया गया।

भाजपा नेता गिरधारी तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज, पार्षद दाऊदयाल जोशी, ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कोशलेश शर्मा, पार्षद दीपक मुदगल, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य नीरु शर्मा, बाल कल्याण समिति की सदस्य अनुराधा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विफा बृजभूषण पाराशर, जिला महामंत्री विपुल शर्मा द्वारा  प्रोफेसर सुरेश चन्द शर्मा, हेमंत शर्मा, विफा प्रदेश महामंत्री युवा देवाशीष भारद्वाज, गिरीश तवारी, अशोक शर्मा, महेंद्र शर्मा, अजीत भारद्वाज, पीयूष दीक्षित, सौरभ पाराशर, यशवर्धन भारद्वाज, देवेंद्र भारद्वाज, उद्धव शर्मा, शुभम लवानिया, सागर शर्मा, दीपक तिवारी, हरिओम शर्मा, शिव कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, पुलकित शर्मा, मयंक शर्मा, विशाल शर्मा, हर्ष, गौरी शंकर, भानु शर्मा, भूपेश चतुर्वेदी, कन्हैया लाल, इंद्रपाल आदि का अंग वस्त्र पहना कर अभिनंदन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर नेमीचंद मुदगल, केदारनाथ  पाराशर, किस्सों पंडित, अनिल भारद्वाज, ताराचंद शर्मा चिचाना, वीरेंद्र दत्त पाराशर, यतेन्द्र पांडे, मनीष तिवारी, राज कौशिक, ऋषिपाल तिवारी, उत्तम शर्मा, लोकेश पारशर, मुकेश शर्मा, ईश्वरी प्रसाद शर्मा सेवानिवृति सहायक लेखाधिकारी, राजेन्द्र डण्डोतिया, राजेन्द्र भारद्वाज, परशुराम, सुरेश शर्मा, हरिओम हरि, डा. सतीश पाराशर, मनोज भारद्वाज,मुकुट बिहारी, नैमी चन्द पाराशर, विनोद पाठक बनवारी लाल शर्मा ब्राह्मण समाज तिलक, लाल चन्द आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री विपुल शर्मा ने किया।

पहली बार परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को विद्यालय प्रबंधन ने कराया स्वल्पाहार

पहली बार परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को विद्यालय प्रबंधन ने कराया स्वल्पाहारडा. सुनील शर्मा बने भरतपुर के CMHO, कई संगठनों ने किया स्वागत

हरियाणा में बड़ी वारदात: 25 लाख कैश से भरा PNB का ATM उखाड़ ले गए बदमाश

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए

राजस्थान कांग्रेस में फिर बवाल: धारीवाल बोले सचिन नहीं गहलोत ही होंगे CM का चेहरा, सचिन पर निशाना- जिन्दा रहने को छपवा रहे खबर

7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

अजब प्रेम का गजब ट्राएंगल : Facebook पर दोस्ती, पति को छोड़ 4 साल से प्रेमी के घर रह रही थी पत्नी, तीनों ही मूक बधिर

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा