VDO ने NOC जारी करने के मांगे 2.40 लाख, डेढ़ लाख लेते हुए ACB ने दबोचा

जालौर 

ACB ने सोमवार को एक VDO और एक दलाल को 1.50 लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जबकि दलाल ACB की भनक लगते ही फरार हो गया। इन्होंने यह घूस एक NOC जारी करने के एवज में मांगी थी। ACB अब VDO के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।

गिरफ्तार VDO का नाम पूराराम है और वह जालोर जिले के सायला पंचायत मुख्यालय पर तैनात है जालोर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि सायला निवासी एक परिवादी की शिकायत थी कि भवन निर्माण का विवाद दूर करके एनओसी जारी करने के एवज में VDO पूराराम ने दलाल विक्रम सिंह राजपूत के माध्यम से 2 लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत देने की मांग कर रहा है

सत्यापन में शिकायत सही पाई गई और सोमवार को  ACB ने VDO पूराराम पुत्र धारूमल निवासी बाड़मेर को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपए  की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा आरोपी दलाल विक्रम सिंह राजपूत पुत्र लालसिंह निवासी जालोर ACB की कार्रवाई की भनक लगने पर माैके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है

पति बॉडी में डायनामाइट लगाकर पहुंच गया ससुराल, पत्नी को गले लगाते ही विस्फोट, घर वाले समझते रहे मनाने आया है

गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर: CNG पंप के मैनेजर  सहित पंप के तीन कर्मचारियों का बेरहमी से कत्ल

भारत की ऐसी नदी जिसके पानी के साथ बहता है सोना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात