पट्टे के मांग कर रहे कच्चा परकोटावासियों को व्यापारियों का मिला साथ

भरतपुर 

पट्टे के मांग कर रहे कच्चा परकोटावासियों को सोमवार धरने के पांचवें दिन  व्यापारियों का समर्थन भी मिल गया है। आज भरतपुर जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता धरना स्थल पर पहुंचे और व्यापारियों का समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने अचरज जाहिर किया कि जब नियमन के समस्त मानकों को कच्चा परकोटा पूरा करता है तो  इस पर रहने वाले लोगों के भूखण्डों का नियमन करने में क्या आपत्ति है?

संजीव गुप्ता ने कहा कि कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलकर परकोटे की समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है। उन्होंने  कहा कि कच्चे परकोटे पर 2000 हजार परिवारों में मुख्यमंत्री की जन कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिलने से रोष व्याप्त है। उन्होंने शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परकोटा के नियमन की कार्यवाही में कोई अड़ंगा लगाता है तो परकोटे के 12 दरवाजों से शहर के अंदर विधायक मंत्रियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

धरने को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के पदाधिकारी कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने  कहा कि  हम सब मिलकर संगठित रूप से अपनी ताकत का असली स्वरूप 7 मार्च  एवं 10 मार्च को रैली निकालकर दिखाएंगे। पार्षद रेणु गौरावर ने नारा दिया कि जात पर न पात पर मोहर लगेगी पट्टा पर। कैप्टन प्रताप सिंह ने कहा कि जिन लोगों को हमने चुनकर भेजा वही लोग आज हमारे पट्टों में आड़े आ रहे हैं। उन्हें हम मंच के माध्यम से समझाना चाहते हैं कि समय रहते हमारे नियमन की वकालात सरकार के सामने करते हुए गाइड लाइन जारी कराई जाए  अन्यथा परिणाम को तैयार रहें।

दीपक कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा समय रहते पट्टों की गाइड लाइन जारी नहीं की गई तो आगामी चुनावों में वर्तमान जनप्रतिनिधि खामियाजा भुगतने को तैयार रहें। हमारा जन आन्दोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने प्रस्तावित रैली में हर घर से पांच व्यक्तियों को शामिल होने का आह्वान किया। किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने कहा कि सरकार के वर्तमान जन प्रतिनिधि से लगातार चार बार मिलकर गाईड लाइन जारी करने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन आज तक गाइड लाइन नहीं होने दे रहे हैं। डॉ. निरंजन सिंह ने कहा कि तन-मन-धन से हमारा समाज समिति के साथ है।

पांचवे दिन के धरने में कवि अमर सिंह ने रसिया गाकर शासन प्रशासन की हकीकत को बयां किया, जागो सोने वालो परकोटे वाले जगाते हैं चौदह दुकानों का पट्टा देकर, रसमलाई खाते हो, जब गरीबों की बारी आये तो कोरा हाथ हिलाते हो, गाकर अपना संदेश दिया। धरने को फूलवती, राजवीर चौधरी, सुदेश शर्मा एडवोकेट, बाबू लाल निमेश, केशरी सैन, सरदार किशन सिंह, हंसराज, इन्द्रजीत भारद्वाज आदि ने भी सम्बोधित किया।

पांचवे दिन के धरने में गोवर्धन गेट से जघीना गेट के परकोटे वासी भगवान सिंह, दामोदर, हरीकृष्ण कश्यप, समन्दर सिंह, जसवंत सिंह, साहब सिंह, हंसराज मुंशी, आयुष गौतम, लालाराम, दिनेश, श्रीमती क्षमा, ललित, नरेश शर्मा, किशन, माधव, संतोष, मुकेश, रामवती, ज्ञानदेई, कुसुम रेशम, धर्मेंद्र आदि सहित सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुषों ने भाग लिया। संघर्ष समिति संयोजक जगराम धाकड नेमंगलवार को महाशिव रात्रि के पर्व पर भी छठवें दिन का धरना जारी रखने की घोषणा की। संचालन संघर्ष समिति के उप संयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।

पति बॉडी में डायनामाइट लगाकर पहुंच गया ससुराल, पत्नी को गले लगाते ही विस्फोट, घर वाले समझते रहे मनाने आया है

गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर: CNG पंप के मैनेजर  सहित पंप के तीन कर्मचारियों का बेरहमी से कत्ल

भारत की ऐसी नदी जिसके पानी के साथ बहता है सोना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

VDO ने NOC जारी करने के मांगे 2.40 लाख, डेढ़ लाख लेते हुए ACB ने दबोचा