11 बदमाश हैं वांटेड
एसपी ने बताया कि कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के मामले में उसके भतीजे रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर निवासी पांचोली, विजय मीणा निवासी करोड़ी, नरेश गुर्जर निवासी रामगढ़ व शंकर मीणा निवासी कोशाली, सूरवाल सवाईमाधोपुर को मुख्य आरोपी बनाया है। वहीं विशाल मीणा निवासी मोहनपुर महुवा, सरदार मीणा निवासी अजीजपुर टोडाभीम, भूपेंद्र मीणा निवासी जावली का बास बसवा, उमेश मीणा निवासी रसीदपुर मंडावर, लाखन मीणा निवासी रसीदपुर, आलोक मीणा निवासी करेल बोली सवाईमाधोपुर को सह आरोपी तथा आरोपी विशाल मीणा के दोस्त अशोक अजबगढ़ समेत 11 बदमाशों को नामजद किया है।