कांस्टेबल की हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत 9 अभी भी गिरफ्त से दूर

दौसा 

जिला पुलिस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर के बजाज नगर ठाणे में तैनात पांचोली निवासी पुलिस कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के दो और आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है। इनके नाम  भूपेन्द्र मीणा निवासी जावली का बास बसवा और अशोक मीणा निवासी अजबगढ़ हैं। इनमें से भूपेन्द्र मीणा को  अलवर से और  अशोक मीणा को जयपुर के गांग्ल्यावास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार  दोनों आरोपी मृतक के भतीजे मुख्य आरोपी रविन्द्र गुर्जर के दोस्त हैं, जो कि कांस्टेबल की हत्या की वारदात को अंजाम देने में शामिल थे। वारदात के बाद से ही ये दोनों फरार चल रहे थे। मामले में पुलिस अब तक प्रदीप मीणा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कांस्टेबल संजय गुर्जर जिसकी हत्या की गई

11 बदमाश हैं वांटेड
एसपी ने बताया कि कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के मामले में उसके भतीजे रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर निवासी पांचोली, विजय मीणा निवासी करोड़ी, नरेश गुर्जर निवासी रामगढ़ व शंकर मीणा निवासी कोशाली, सूरवाल सवाईमाधोपुर को मुख्य आरोपी बनाया है। वहीं विशाल मीणा निवासी मोहनपुर महुवा, सरदार मीणा निवासी अजीजपुर टोडाभीम, भूपेंद्र मीणा निवासी जावली का बास बसवा, उमेश मीणा निवासी रसीदपुर मंडावर, लाखन मीणा निवासी रसीदपुर, आलोक मीणा निवासी करेल बोली सवाईमाधोपुर को सह आरोपी तथा आरोपी विशाल मीणा के दोस्त अशोक अजबगढ़ समेत 11 बदमाशों को नामजद किया है।

आपको बता दें कि  22 जुलाई को घरेलू विवाद में मानपुर पेट्रोल पंप के पास बजाज नगर थाना जयपुर में कार्यरत व पांचोली निवासी पुलिस कांस्टेबल संजय गुर्जर की उसके भतीजे रविंद्र व अन्य बदमाशों ने हत्या कर दी थी।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?