दौसा
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मांगे नहीं माने जाने के विरोध में राज्य कर्मचारी 20 फरवरी को जयपुर में मशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतायाएंगे। मशाल जुलूस शाम पांच बजे शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल पुलिस आयुक्तालय से शुरू होगा।
उद्धव ठाकरे को झटका, छिना शिवसेना का नाम और तीर कमान | चुनाव आयोग ने कहा कि शिंदे गुट असली शिव सेना
महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष भगवान वर्मा और जिला संयोजक एनआर बालोत ने एक बयां में आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट में कर्मचारियों की उपेक्षा की गई है जिसमें प्रमुख मांगों पर निर्णय नहीं लिए जाने पर कर्मचारियों में असंतोष है। उन्होंने बताया कि खेमराज कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर दिल्ली के समान वेतन भत्ते, विभिन्न कैडर की वेतन विसंगतियां, संविदा कर्मी, निविदा कर्मी, ठेका कर्मी, प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए काम करने वाले कार्मिकों आंगनबाड़ी, सहायिका, सहयोगिनी, प्रेरक आदि का नियमितीकरण, 7 ,14, 21 और 28 चार एसीपी लागू नहीं करना मंत्रालय कर्मचारियों को सचिवालय के समान वेतन भत्ते एवं पदोन्नति, डिप्लोमा इंजीनियर की वेतन विसंगतियां आदि को लेकर कर्मचारियों में असंतोष है।
यह जानकारी महासंघ के जिलाध्यक्ष भगवान वर्मा व जिला संयोजक एनआर बालोत ने दी और बताया कि दौसा जिले की विभिन्न तहसीलों से तहसील संयोजक और अध्यक्षों के नेतृत्व में जिले के कर्मचारी मशाल जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने जयपुर जाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों से मशाल जुलूस को सफल बनाने की अपील की है।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
उद्धव ठाकरे को झटका, छिना शिवसेना का नाम और तीर कमान | चुनाव आयोग ने कहा कि शिंदे गुट असली शिव सेना
जिला जज की परीक्षा में बैठे 314 वकील, सभी हो गए फेल
अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा