बांसवाड़ा
बांसवाड़ा (Banswara) के श्रीगोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय (Shri Govind Guru Government College) में कुछ ऐसा हुआ कि प्रोफेसर्स की आंखें खुशी से चमक उठीं, लेकिन कुछ ही देर में यह खुशी “अरे ये क्या हुआ?” में बदल गई। कॉलेज के 12 प्रोफेसर्स, 3 एसोसिएट प्रोफेसर्स और 4 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खातों में दो महीने की सैलरी एक साथ आ गई। कुल मिलाकर सरकारी खजाने से करीब 50 लाख रुपये ज्यादा ट्रांसफर हो गए।
कैसे हुआ यह खेल?
सैलरी क्रेडिट होने के बाद जब प्रोफेसर्स ने अपने बैंक खातों की जांच की, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा—”वाह! डबल सैलरी आ गई!” लेकिन जल्द ही कॉलेज प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए मोबाइल मैसेज भेजा—”अतिरिक्त राशि का इस्तेमाल न करें, यह गलती से हुआ है!” दरअसल, कॉलेज की ओर से वेतन बिल सही तरीके से भेजा गया था, लेकिन ट्रेजरी ऑफिस से तकनीकी गड़बड़ी के कारण वेतन दो बार जारी हो गया।
अब क्या होगा इन पैसों का?
इस अजीबोगरीब मामले ने पूरे कॉलेज और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। प्रशासन ने प्रोफेसर्स को अतिरिक्त पैसे न छूने के निर्देश दिए हैं, लेकिन सवाल ये है कि अब यह पैसा वापस कैसे आएगा?
लेखा विशेषज्ञों के अनुसार, ये सरकारी खजाने से जुड़े मामले हैं, इसलिए यह राशि ई-चालान के जरिए ट्रेजरी में वापस करनी होगी। जिनकी जीपीएफ, स्टेट इंश्योरेंस, एलआईसी, इनकम टैक्स जैसी कटौतियां भी डबल हुई हैं, उनके लिए अलग से पत्राचार करना होगा, जिससे संबंधित विभाग इस पैसे को सरकार के खाते में वापस भेज सकें।
प्रशासन क्या कह रहा है?
जिला कोषाधिकारी हितेष गौड़ ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है। प्राचार्य प्रो. कल्याणमल सिंघाड़ा ने भी ट्रेजरी को लिखित सूचना दे दी है और सभी कर्मचारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि गलती से आए पैसे को खर्च न करें।
क्या कह रहे हैं प्रोफेसर्स?
कई प्रोफेसर्स ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा—”काश! हर महीने ऐसी गलती होती।” वहीं, कुछ कर्मचारी परेशान हैं कि अगर इस पैसे को गलती से खर्च कर लिया तो बाद में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अब देखना यह होगा कि यह पैसा सही खातों में वापस कब और कैसे पहुंचेगा? क्या इस गड़बड़ी की गहराई तक जांच होगी या इसे बस एक “तकनीकी गलती” मानकर भुला दिया जाएगा?
🚨 फिलहाल, बांसवाड़ा के प्रोफेसर्स के खाते में आए इस “सरकारी बोनस” को देखने भर की इजाजत है, खर्च करने की नहीं!
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खूनी खेल: मंदिर की ज़मीन के विवाद में गोलियों की बौछार, एक की मौत, दो गंभीर
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
