जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह

जयपुर 

अगर आप जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर या राजस्थान के किसी शहर से दिल्ली जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए 21 से 29 जुलाई 2025 के बीच दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से चलने वाली 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

रील बनाते-बनाते मौत की लहरों में समा गई ज़िंदगियां | आगरा में यमुना में नहाने गईं छह लड़कियां डूबीं, चार की दर्दनाक मौत | सुबह की मस्ती पल में मातम में बदली

इस अवधि में सराय रोहिल्ला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होना है, जिसके कारण इन रूटों पर रेल संचालन पूरी तरह बाधित रहेगा। सबसे बड़ा असर जयपुर-दिल्ली डबल डेकर जैसी रोजाना चलने वाली लोकप्रिय ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें और वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बनाएं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 12985 (जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 21 से 28 जुलाई तक रद्द।

  • गाड़ी संख्या 12986 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर): 21 से 28 जुलाई तक रद्द।

बीकानेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 12457 (बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 20 से 27 जुलाई तक रद्द।

  • गाड़ी संख्या 12458 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर): 20 से 27 जुलाई तक रद्द।

जोधपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 22481 (जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 20 से 27 जुलाई तक रद्द।

  • गाड़ी संख्या 22482 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर): 21 से 28 जुलाई तक रद्द।

सीकर – दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 14713 (सीकर से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 25 जुलाई को रद्द।

  • गाड़ी संख्या 14714 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से सीकर): 25 जुलाई को रद्द।

इंदौर – दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 19337 (इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 20 व 27 जुलाई को रद्द।

  • गाड़ी संख्या 19338 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से इंदौर): 21 व 28 जुलाई को रद्द।

राजकोट – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 20913 (राजकोट से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 24 जुलाई को रद्द।

  • गाड़ी संख्या 20914 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से राजकोट): 25 जुलाई को रद्द।

पोरबंदर – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 20937 (पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 22 व 26 जुलाई को रद्द।

  • गाड़ी संख्या 20938 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से पोरबंदर): 24 व 28 जुलाई को रद्द।

भुज – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 20983 (भुज से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 25 जुलाई को रद्द।

     

  • गाड़ी संख्या 20984 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से भुज): 26 जुलाई को रद्द।

     

उदयपुर सिटी – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 22985 (उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला): 27 जुलाई को रद्द।

     

  • गाड़ी संख्या 22986 (दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी): 27 जुलाई को रद्द।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रील बनाते-बनाते मौत की लहरों में समा गई ज़िंदगियां | आगरा में यमुना में नहाने गईं छह लड़कियां डूबीं, चार की दर्दनाक मौत | सुबह की मस्ती पल में मातम में बदली

शराब के नशे में पति बना जल्लाद, कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या | बचाने आई बेटी को भी लहूलुहान किया | टोंक के सुरेली गांव की घटना

अयोध्या में दिल दहलाने वाली वारदात | युवक की नृशंस हत्या, छह टुकड़ों में मिली लाश, गर्दन-हाथ-पैर सब अलग

तूफान, बिजली, बादल और बौछारें लेकर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ | 30 ज़िलों में अलर्ट, 60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मंदिर से लौटा, मौत ने घेर लिया | BJP नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, खेत के रास्ते पर तड़पता रहा

अब इंतज़ार खत्म; जून में दौड़ेगी आगरा-जयपुर वंदे भारत | टूरिज्म और व्यापार को मिलेगा बूस्ट | जानें क्या रहेगा इसका टाइम

ये शहर न होता तो …

एक दिन से चूके थे… अब सरकार ने वही दिन बना दिया जैकपॉट, कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी कर दिया ये आदेश

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें