भरतपुर
‘नन्द के आनन्द भये, जय कन्हैया लाल की’ के जयकारों से सोमवार को बृज क्षेत्र भरतपुर गुंजायमान हो गया। अटलबंद स्थित राधारमण मन्दिर में मन्दिर मंहत द्वारा दोपहर 12 बजे कान्हा का दूध, दही, इत्र, शहद, गंगाजल से अभिषेक किया। इस दौरान मन्दिर में भजन-कीर्तन के आयोजन हुये।
इस अवसर पर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने राधारमण मन्दिर में कान्हा के जन्मोत्सव में भाग लेकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कनाह के जन्मोत्सव पर प्रदेश व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान राधारमण मन्दिर प्रबंध कमेटी द्वारा डॉ. गर्ग का दुपट्टा एवं भगवान श्रीकृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सेवर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, मोहनलाल मित्तल, अतुल मित्तल, विष्णु लोहिया, विनोद सिंघल, अनुराग गर्ग, मनोज पोद्दार सहित अन्य गणमान्य नागरिक व भक्तगण मौजूद रहे।

नदिया मोहल्ला के गोपालजी मंदिर में भव्य झांकी के दर्शन
नदिया मोहल्ला स्थित प्रचीन गोपाल जी मंदिर में श्रद्धा के साथ गोपाल जी का जन्मोत्सव मनाया गया। गोपाल जी की विग्रह मूर्ति का पंचामृत अभिषेक हुआ। दही,शहद, घी, बूरा, गुलाबजल से भगवान का अभिषेक किया गया। भव्य गुब्बारों और नई पोशाक के साथ भगवान की झांकी के दर्शन हुए और माह आरती की गई।
खिरनी घाट मंदिर में मटकी फोड़ प्रतियोगिता
कन्हैया जन्मोत्सव की धूम खिरनी घाट स्थित मंदिर अग्रेश्वर महादेव मंदिर में भी देखने को मिली। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें उत्साह से भाग लिया गया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें