गोपालगढ़ में हुआ खण्डेलवाल समाज का स्नेह मिलन, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

भरतपुर 

भरतपुर जिले के गोपालगढ़ कस्बे में खण्डेलवाल समाज का स्नेह मिलन समारोह हुआ, जिसमें बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया तो फूलों की होली ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर वृद्धजनों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद भी लिया गया। इससे पहले प्रभातफेरी और बैण्डबाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच कलश यात्रा निकाली गई, जिनका कस्बे में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।

समाज की मीडिया प्रभारी सोनू खण्डेलवाल और अमित खण्डेलवाल ने बताया कि खण्डेलवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष राममोहन खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके बाद प्रथम पूज्य गणेश जी और विद्यादायनी मां सरस्वती जी की वंदना  की गई। समारोह में समाज के कुलभूषण संत शिरोमणि सुंदरदास जी की आरती के बाद ध्वजगान हुआ।

समारोह में मथुरा (यूपी) से बुलाए गए ब्रज कलाकारों ने फूलों की होली खेली तो ब्रज रसिया की रंगारंग प्रस्तुतियां दी तो उपस्थितजन भाव विभोर हो उठे। हर साल की भांति इस बार भी वृद्धजनों का सम्मान किया गया। परम्परानुसार इस बार गोपालगढ़ समाज के सबसे बुजुर्ग 82 वर्षीय  कैलाश चंद ठाकुरिया और 92 वर्षीय वृद्धा श्रीमती कस्तूरी देवी का सम्मान किया गया। अस्वस्थता के कारण वे खुद नहीं आ सकीं तो उनका सम्मान उनकी पुत्रवधु श्रीमती पिस्तादेवी ने ग्रहण किया।

समारोह में जिले की अन्य इकाइयों के अध्यक्षों सहित महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों व कई अन्य का भी स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर खण्डेलवाल समाज के सामाजिक डिजिटल मंच खण्डेलवाल विचार की सम्पादक श्रीमती सोनू खण्डेलवाल को माल्यार्पण करने के बाद शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनका यह सम्मान गोपालगढ़ महिला इकाइ की ओर से किया गया।

समारोह में पालम से आए मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेन्द्र खण्डेलवाल के अलावा अन्य ने समाज की एकजुटता पर बल दिया और सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा करते हुए उन्हें मिटाने का आह्वान किया। इस मौके पर आगामी कार्यक्रमों के साथ ही मातृ शक्ति सम्मेलन करने पर मंथन किया गया।

समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश तमोलिया, बाबूलाल मामोडिया, पूर्व जिलाध्यक्षओमप्रकाश सितारे वाले, युवा जिलाध्यक्ष मनीष तमोलिया, रामावतार सरपंच, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती नीतू पाटोदिया, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष मिथलेश खण्डेलवाल, संत सुंदरदास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद खण्डेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल लोहिया आदि मौजूद थे। मंच संचालन डालचंद, मोंटू वकील और अमित खण्डेलवाल ने किया।

खुशियां सजाएं

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश

Exit polls 2022: यूपी में फिर योगी सरकार, पंजाब में आप भारी, यहां जानिए सभी एक्जिट पोल

कब से लगेंगे होलाष्टक? होली से 8 दिन पहले शुभ कार्यों पर क्यों लग जाती है रोक? जानिए वजह

जानिए घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना पर क्या है कानून

सफर…

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात