हनुमानगढ़
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ACB चौकी हनुमानगढ़ ने शनिवार को ग्राम पंचायत मोकलसर (सूरतगढ़, श्रीगंगानगर) के वर्तमान प्रशासक और सरपंच गणेशाराम गोदारा को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि गणेशाराम गोदारा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसके पिता के नाम स्वीकृति दिलवाने के बदले ₹12,000 की घूस की मांग कर रहा था।
शिकायत की पुष्टि के बाद, ACB के डिप्टी IG राजेश सिंह के सुपरविजन में, एडिशनल SP सुधा पालावत और पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई रची गई। ऑपरेशन सफल रहा और गणेशाराम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
डबल बेड पर रिश्वत की गड्डी | PWD का XEN 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, ACB की बड़ी कार्रवाई
UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज, सरकार कर रही है ये बड़ी तैयारी | जानें क्या मिलने वाला है आपको फायदा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
