दौसा
REET पेपर दिलाने के नाम पर सौदेबाजी में एकबार फिर पुलिस डिपार्टमेंट के कुछ लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इस मामले में दौसा के एक कांस्टेबल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कांस्टेबल ने REET पेपर के लिए पांच लाख का सौदा किया था और दो लाख एडवांस भी ले लिए थे। उससे पूछताछ शुरू हो गई है। उससे इस परीक्षा को लेकर बड़ा राज खुल सकता है।
REET के एक अभ्यर्थी की FIR पर SOG ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार कांस्टेबल का नाम मनीष शर्मा है और वह दौसा पुलिस लाइन में तैनात है। उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाले अभ्यर्थी का नाम गुप्तेश्वर रोड दौसा निवासी लोचन प्रसाद शर्मा है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पिछले दिनों REET आयोजित होने के दौरान सेंटर जयपुर जिले के भांकरोटा में आया था। इस दौरान परीक्षा से करीब 15 दिन पहले उसकी पत्नी के रिश्तेदार कॉन्स्टेबल मनीष शर्मा से उसकी बातचीत हुई।अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल ने पेपर तो दिए नहीं। अब रकम भी नहीं लौटाई।
15 लाख रुपए की डिमांड की थी
शिकायत में लोचन प्रसाद ने बताया कि इस कॉन्स्टेबल ने REET का पेपर दिलवाने के बदले 15 लाख रुपए की डिमांड की थी। लेकिन उसने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। बाद में 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। परीक्षा से पहले कॉन्स्टेबल ने उसे जयपुर बुलाकर संजय मीणा नाम के युवक से मिलाया। संजय ने उसे दुर्गापुरा स्थित कमरे पर बुलाया। वहां सवाईमाधोपुर निवासी दिलखुश मीणा लेने आया। संजय मीणा के पास पहुंचने पर तय हुए सौदे के अनुसार उसे 2 लाख रुपए दिए।
ऐसे झांसा देता रहा गैंग
परिवादी ने पुलिस को बताया कि संजय मीणा उसे राजस्थान हॉस्पिटल ले गया, जहां कई अन्य लड़कों के साथ उसे मानसरोवर के नारायण विहार स्थित एक मकान में रखा गया। संजय ने कहा कि रात को पेपर आएगा, जिसकी तैयारी कराई जाएगी। सुबह तक पेपर नहीं आया। सभी बिना तैयारी के ही पेपर देने चले गए।
कॉन्स्टेबल मनीष शर्मा, संजय मीणा व दिलखुश मीणा ने उसे पेपर दिलाने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी की। मनीष ने दबाव बढ़ता देख 99 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लौटा दिए। बाकी पैसा देने से इनकार कर दिया। कहा कि तुम बिना बताए परीक्षा सेंटर पर चले गए। इसलिए संजय मीणा तुम्हारे पैसे वापस नहीं देगा। मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लालचंद कायल ने बताया कि संजय मीणा व दिलखुश मीणा को एसओजी पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर में ‘पीस पोस्टर प्रतियोगिता’ | बच्चों की कल्पना में झलकी विश्व शांति की तस्वीर, ‘एक साथ हम’ थीम पर उमड़ा उत्साह
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा