धूमधाम से मना भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का 32 वां स्थापना दिवस, सरकार से की समस्याओं को सुलझाने की मांग

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का 32 वां स्थापना दिवस श्रीनाथजी मंदिर पूछरी गोवर्धन पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय संयोजक बाबूलाल गुप्ता ने मध्यम वर्गीय सभी व्यापारियों के करोना काल में परेशानी उत्पीड़न एवं आत्महत्याओं पर चिंता व्यक्त की।

बाबूलाल गुप्ता ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि जिन व्यापारियों ने लोन ले रखा है उनके लोन की ब्याज माफ की जाए और लोन की किस्तें आसान की जाएं। जिससे दबाव में आकर व्यापारी आत्महत्या ना करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन ने बढ़ती हुई महंगाई पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अगर महंगाई को नहीं रोका गया तो आगे सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसके लिए आगामी 10 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारिणी की विशेष बैठक रखी गई है, जिसमें उपरोक्त बिंदु पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

इस मौके पर श्रीनाथजी मंदिर पूछरी गोवर्धन पर सजाई गई भव्य फूलबंगला झांकी

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान खाद्य पदार्थ संघ के उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, मंत्री कैलाश खंडेलवाल एवं पुरुषोत्तम गर्ग ने भी विचार रखे। उन्होंने मुख्य रूप से महंगाई, जीएसटी एकल बिंदु, पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाने, एफबीआई वॉलमार्ट ऑनलाइन व्यापार बंद करने, व्यापारिक सामूहिक बीमा योजना, आयकर एवं लाइसेंस पद्धति का सरलीकरण, वायदा व्यापार पर रोक आदि मुद्दों को उठाया और सरकार से व्यापारियों से जुड़ी इन समस्याओं को सुलझाने की मांग की।

भरतपुर जिले को हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया जाए 
जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल व सभी सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री ने भरतपुर जिले को हेरिटेज सिटी का दर्जा दिए जाने व भरतपुर को सरसों उत्पादक क्षेत्र घोषित किए जाने की मांग भी रखी। कार्यक्रम के प्रारंभ में संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने प्रभु श्रीनाथजी के अभिषेक का कार्यक्रम संपन्न कराया। जिसमें सभी व्यापारियों ने भी भाग लिया।

इस मौके पर संभागीय आयुक्त को व्यापारिक एवं शहर की समस्याओं से अवगत कराया गया।  इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही व्यापारियों के साथ एक बैठक की जाएगी जिसमें विशेष रूप से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की चर्चा भी की जाएगी।

भजन गायन कार्यक्रम: भक्तिभाव में झूम उठे व्यापारी 
इस अवसर पर फूल बंगला झांकी एवं भजन गायन का कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसमें सभी व्यापारी भक्तिभाव में झूम उठे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने किया। जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय व्यापारी नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

ये हुए शामिल
इस सम्मेलन में कामां  से कैलाश लोहिया, दिलीप अरोड़ा, नदबई से सुभाष जिंदल एवं उनकी टीम, बयाना से विनोद सिंघल एवं लहचेरा व टीम, डीग से मनवीर जैन एवं उनकी टीम, नगर से राम बाबू उनकी टीम, वैर से राधे लाल एवं उनकी टीम, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सराफ, अनिल लोहिया, जयप्रकाश बजाज, ओम प्रकाश गुप्ता टिंबर वाले, विपुल शर्मा, बंटू भाई, अशोक शर्मा, हरि मोहन मित्तल, सुधीर गुप्ता, विष्णु जैन, शिव लहरी शर्मा, कृष्णा टिंबर वाले, सुभाष लोहिया चंद्रभान बंसल, जगदीश सिंह, पवन, जुगराज गाना दरापुरिया, विपिन अग्रवाल, अनिल, पन्ना हलवाई, कालू गुप्ता, संतोष खण्डेलवाल, मुकेश डेयरी वाले, लाल सिंह कुंतल, गुलशन, शेखर, राजेंद्र अग्रवाल, तेजवीर, राकेश सिंघल, देवेंद्र, अनुराग गर्ग, संतोष खंडेलवाल एवं सत्तो पंसारी इत्यादि व्यापारी नेता एवं सभी संगठनों के अध्यक्ष मंत्री शामिल हुए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?