राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार, दिनदहाड़े कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को गोलियों से भून डाला, जो वीडियो बना रहा था उसको भी मार डाला

सीकर 

राजस्थान के सीकर में शनिवार सुबह प्रदेश की सबसे बड़ी गैंगवार हुई जिसमें कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला इस गैंगवार में एक अन्य व्यक्ति को भी बदमाशों ने  गोलियों से भून डाला यह व्यक्ति घटना की वीडियो बना रहा था लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने इस मर्डर की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है और कहा है कि आनंदपाल की हत्या का बदला पूरा हो गया है

राजू ठेहट सीकर बॉस के नाम से कुख्यात गैंगस्टर था इनामी गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बाद राजू ठेहट ही राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर था। उसके मर्डर की जैसी सूचना फैली सनसनी फ़ैल गई राजू ठेहठ की हत्या की सूचना मिलते ही सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस के अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस हमलावरों के बारे में सुराग जुटा ही रही थी कि तभी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस हत्या की जिम्मेदारी ली हैशहर के पिपराली रोड पर ठेहट का घर है। यहां हुई फायरिंग में नागौर के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक फायरिंग का वीडियो बना रहा था। इसलिए आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी।

रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में कहा है कि राजू ठेहठ ने गैंगस्टर आनंदपाल और बलवीर बानूड़ा की हत्या की थी, जिसके चलते बदला लेने के लिए आज उसकी हत्या की गई है पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और सिर्फ उसकी ओर से इतना ही कहा जा रहा है कि इसकी पड़ताल की जा रही है। बदमाश कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे थेबदमाशों ने ठेहट को घंटी बुलाकर बाहर बुलाया और फायरिंग कर दी। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। हत्या करके बदमाश अल्टो कार से भागे हैं।

आज  जिस समय और जिस जगह गंवार हुई उस इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आया एक अन्य व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई गैंगवार की यह घटना सीसीटीवी में कैद  हो गई है सीकर के पिपराली रोड स्थित एक हॉस्टल के बाहर गेट पर राजू ठेहठ खड़ा था जहां पर चार युवक आए और एक युवक उसके पास जाकर उससे बात करने लगा जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से पहले युवकों ने राजू से बात की और फिर पास खड़े युवक ने सबसे पहले उस पर गोली चलाईफिर उसे घसीट कर गेट से बाहर रैंप पर गिरा दिया और बाकी तीन बदमाशों ने भी उसके बाद उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई जिससे उसकी मौत हो गई

एक फुटेज में दिख रहा है ठेहट के घर के सामने एक ट्रैक्टर आकर रुकता है और चार-पांच बदमाश उसमें से हथियार निकालकर बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। बदमाश 30-40 सेकेंड तक गैंगस्टर राजू पर फायरिंग करते दिख रहे हैं। बदमाशों ने करीब 50-60 राउंड फायरिंग की है। गोली मारने के बाद बदमाश कुछ सेकेंड बाद वापस और जमीन पर पड़े राजू को चेक किया कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है।

राजू की हत्या करने के बाद चारों बदमाश पास की गली में से होते हुए गुजरे और इस दौरान गोलियों की आवाज सुन कोचिंग में पढ़ने जा रहे छात्रों में भी भगदड़ मच गई चारों बदमाशों के हाथ में हथियार देखकर छात्र सहम गए और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होते वक्त बदमाशों ने हवाई फायर कर के भी इलाके में दहशत फैलाई राजू ठेहठ और उसकी गैंग पर सीकर समेत कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा था। हत्यारों की तलाश में पुलिस की विभिन्न टीम दबिश दे रही है

राजस्थान में गैंगस्टर्स आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट का वर्चस्व हो गया। जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे। राजू ठेहट गैंग (RTG) परिवार से लोग गैंगस्टर के साथ जुड़ रहे हैं।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

ट्रेन में खिड़की के रास्ते ऐसे आई मौत, पटरी से उछला सब्बल कांच फोड़कर डिब्बे में घुसा, यात्री की गर्दन से हुआ आर-पार, ऑन द स्पॉट मौत

चूहे का कत्ल हुआ या फिर उसके फेफड़े-लीवर हो गए थे खराब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा

नीड़ का बुनकर…

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का रुतबा: व्याख्याताओं की निकली एकमात्र तबादला सूची, सभी भरतपुर में खपाए

जल्दी ही मिलेगी हजारों थर्ड ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति, डीपीसी को लेकर सरकार ने जारी किए ये निर्देश

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में निकलीं बम्पर भर्तियां, इस डेट से भरे जाएंगे आवेदन

सुनवाई में देरी पर भड़का हिस्ट्रीशीटर, चाकू लेकर कोर्ट में महिला जज की ओर दौड़ा

इस सरकारी बैंक में अब रविवार नहीं शुक्रवार को होगा साप्तहिक अवकाश, खड़ा हुआ बवाल

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान