राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज, दो दिन गिरेंगे 28 जिलों में ओले, जानें कहां-कहां होगी ओलावृष्टि

जयपुर 

राजस्थान में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। इससे सर्दी और बढ़ गई है। कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश में प्रदेश के 28 जिलों में दो दिन ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है और किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की है।

राजस्थान में इस सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ बन रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान में मंगलवार रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसका असर बुधवार से दिखाई देगा। मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी को 10 जिलों में ओलावृष्टि होगी और सात जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

7 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा, जिसके चलते 12 जिलों में ओलावृष्टि और 18 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। ऐसे में इस सप्ताह सर्दी और कहर ढहा सकती है। दिन का तापमान 5 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जबकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा असर 5 व 7 जनवरी को दिखाई देगा। मौसम विभाग ने 6 जनवरी के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। विभाग ने 8 जनवरी को प्रदेश के कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई है।

धान, खाद्यान्न को भीगने से बचाने की सलाह
मौसम विभाग ने अजमेर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों की मंडियो में धान को भीगने से बचाने की सलाह दी है। इसके अलावा रवि की फसलों में सिंचाई और किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव कुछ समय के लिए रोकने को कहा है।

5 जनवरी को यहां होगी ओलावृष्टि
5 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा। इसके चलते अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होगी।

7 जनवरी को यहां ओलावृष्टि
7 जनवरी को अलवर, अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, नागौर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?