घूस लेते हुए पकड़े गए PWD XEN और ASI

कोटा / जोधपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने बुधवार को प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रैप की कार्रवाई की। इसमें कोटा में PWD XEN को और  जोधपुर में एक ASI को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। ACB इन दोनों के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।

PWD XEN ने ACR  रिपोर्ट सही बनाने की एवज में ठेकेदार से मांगे थे 30 हजार
ACB की सूचना के अनुसार कोटा में PWD के इलेक्ट्रिक सेक्शन में XEN अवध बिहारी मकवाना को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी XEN ने ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। ट्रेप कार्रवाई के बाद PWD में हड़कम्प मच गया। कई पीड़ित ठेकेदार भी शिकायत के लिए मौके पर पहुंचे।

गिरफ्तार PWD XEN अवध बिहारी मकवाना

एडीशनल एसपी ACB ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि परिवादी रमेश चंचलानी ने शिकायत की थी  कि वो PWD कोटा में A क्लास ईडब्ल्यूएस में पंजीकृत कांट्रेक्टर है। कोरोना काल में 2020-21 में डीजी जेनरेटर के कार्य किए थे। जिसका भुगतान लगभग 10 लाख रुपए बाकी था। मेरी फर्म व मेरे बच्चे की फर्म की एसीआर रिपोर्ट सही बनाने की एवज में XEN अवध बिहारी मकवाना 30 हजार की रिश्वत की डिमांड की।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर  आज 18 हजार की रकम लेकर परिवादी इलेक्ट्रिक खंड के XEN के ऑफिस में गया। आरोपी अवध बिहारी मकवाना ने अपने ऑफिस में परिवादी से रिश्वत की रकम खिड़की में पर्दे के पीछे रखवा दी। इशारा मिलते ही ACB ने आरोपी को दबोच लिया।

ASI थाने में ही ले रहा था घूस
इधर जोधपुर जिले के बालोतरा थाने में ही पांच हजार की रिश्वत लेते हुए ASI चुतराराम  गिरफ्तार किया गया। उसने एक ट्रैक्टर मालिक को डरा-धमका कर बबूल की लकड़ियां बेचने देने की एवज में रिश्वत ली थी।

लाला गोले में गिरफ्तार ASI

एसीबी जोधपुर स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालोतरा थाना क्षेत्र के सराणा गांव निवासी मानसिंह राजपुरोहित ने शिकायत की थी  कि पांच-सात दिन पूर्व वह बबूल की सूखी लकड़ियों को एक ट्रैक्टर में भर बालोतरा में बेचने के लिए लाया। बालोतरा में एएसआई चुतराराम ने ट्रैक्टर रोक लिया और उसे थाने ले जाने लगा। मैने उसे बताया कि सारी लकड़ियां मेरे खेत की है। चुतराराम ने ट्रैक्टर ले जाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। मेरी जेब में उस समय एक हजार रुपए ही थे। चुतराराम ने यह पैसे ले  लिए। साथ ही ट्रैक्टर छोड़ते समय धमकी दी कि शेष राशि लेकर आ जाना नहीं तो गिरप्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उसने धमकी दी कि यदि लकड़ियों के बेचने का धंधा करना है तो दस हजार रुपए की मासिक बंधी बांधनी होगी। इसके बाद दो-तीन दिन से एएसआई ने लगातार फोन कर मुझे थाने बुलाता रहा।

सत्यापन में शिकायत की पुष्टि  होने के बाद आज एसीबी ने थाने के भीतर रिश्वत लेते हुए ASI को दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे पांच हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए।

जयपुर से लापता वकील की दोनों बेटियां लखनऊ में  मिलीं, डोर-टू-डोर बेच रहीं थीं सामान

UP में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक, सरकार ने किया रद्द, DIOS निलंबित

7th Pay Commission: केंद्र  सरकार ने  कर्मचारियों का बढ़ाया DA, जानिए कितना बढ़ा और कितना मिलेगा एरियर

18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की केंद्रीय चिकित्सा मंत्री के नाम मार्मिक चिट्ठी; न्याय करिए सरकार, डॉक्टर को मरना पड़े तो इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं

दौसा में महिला डॉक्टर के सुसाइड का मामला:  निजी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं ठप