परकोटावासियों का धरना जारी, 10 मार्च को विशाल रैली, पट्टे जारी करने की मांग कर रहे हैं आंदोलनकारी

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति का 11वें दिन का क्रमिक धरना बीनारायन गेट से अटलबंद तक परकोटेवासियों का जिला कलक्ट्रेट के सामने समिति के संयोजक जगराम धाकड की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर संघर्ष समिति के संयोजक ने आगामी मार्च सोमवार को प्रातः 10 बजे से कुम्हेर गेट चौराहे 7 से लेकर मुख्य बाजार होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक पढ़या परिक्रमा के रूप में आन्दोलन करने की घोषणा की गई।

आज धरने को सम्बोधित करते हुए किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने कहा कि आज धरने को 11 दिन हो गए लेकिन शासन-प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी  देते हुए कहा कि संघर्ष समिति का आन्दोलन अनवरत रूप से तब तक जारी रहेगा जब तक कच्चे परकोटे बालों को पट्टे नहीं मिल पाते। उन्होंने कहा कि शहर का परकोटा 10 मार्च को रैली निकालकर अपनी ताकत का अहसास करा देगा।

संघर्ष समिति के उप संयोजक श्रीराम चन्देला ने कहा कि संघर्ष समिति के आगामी आन्दोलन की घोषणा रैली वाले दिन की जायेगी।केप्टेन प्रताप सिंह ने शासन प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के 2000 परिवारों ने जिला कलक्टर के सामने धरना देकर अपनी मांग रखी, लेकिन उनकी सुनवाई यहां के चुने हुए जन प्रतिनिधियों के दबाव में नहीं की गई। इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा के चुनावों में उनको भुगताना पड़ेगा।

पार्षद चतरसिंह सैनी ने आरोप लगाया कि हमारी वोटों से जो लोग विधानसभा जाते हैं और जब गरीब की मदद करने की बारी आती है तो वे मुंह मोड रहे हैं। यह अब नहीं चलेगा। हम अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेंगे। भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव ने आन्दोलन को समर्थन करते हुए कहा कि वो लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।

संघर्ष समिति के कोर कमेटी के पदाधिकारी हरी सिंह कश्यप ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत कमिक धरना दिया जा रहा है लेकिन गरीबों की सुनवाई न करके शासन प्रशासन भेदभाव बरत रहा है। कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने परकोटेवासियों को आह्वान  किया कि संघर्ष समिति आन्दोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में परकोटेवासियों को घरों से निकलकर सरकार को अपनी ताकत दिखानी चाहिए।

आज धरने के अन्तिम दिन जाटव समाज की ओर से राजकुमार पप्पा, लक्ष्मन सिंह केन, रामवीर जाटीलिया में धरने पर पहुंचकर संघर्ष समिति के आन्दोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को गरीब मजदूरों की मांगों पर ध्यान देकर कार्यवाही करनी चाहिए। अन्यथा शहर की जनता परकोटे वासियों के साथ मिलकर तेज आन्दोलन करेगी। उन्होंने तन मन धन से सहयोग करने का वायदा संघर्ष समिति से किया।

परकोटे पर रहने वाले 8 वर्षीय बालक तेजप्रकाश शर्मा ने भी शासन प्रशासन से पट्टे की गुहार अपने काव्य पाठ के साथ की। धरने को भीम आर्मी के दिनेश भाटिया, प्रवीन कवीर चौधरी राजवीर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, गौरी पहाडिया, गोपीकांत, का० घनश्याम शर्मा, देवी सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

इस धरने में परषोत्तम कश्यप, चन्द्रमोहन सेनी, राकेश सैनी, गुडडू कश्यप, विनोद, श्यामोदेवी, असरफी देवी, कल्ला गूर्जर, नरेन्द्र भारद्वाज, मनजीत सिंह, लक्ष्मन सिंह, दिनेश लवानिया, बाबूलाल, लखन सिंह समन्दर सिंह, नरेश शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, हरीकृष्ण कश्यप, बाबूलाल निमेश, गोपाल गुर्जर, प्रहलाद गुप्ता, मिश्रीलाल जाटव, खेमचंद, बाबी शर्मा, प्रवीन चौधरी, राजू, नसीर खान, पवन कौशिक, विनोद कश्यप, सुवेदा सहित काफी संख्या में महिला / पुरुष उपस्थित रहे। संघर्ष समिति के धरने को सिटीजन फाउनडेशन अखिल भारतीय मैलि ब्राहमण महासभा ने अपना पूर्ण समर्थन किया।

जानिए घरेलू हिंसा और दहेज़ प्रताड़ना पर क्या है कानून

सफर…

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश