जालोर
राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में फोन टैपिंग को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने एक बार फिर से अपना फोन टैप होने का दावा कर राजनीतिक भूचाल खड़ा कर दिया है। जालौर (Jalore) के रानीवाड़ा (Raniwada) में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनका फोन अभी भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।
‘मेरा फोन अब भी टैप हो रहा है’
किरोड़ी लाल मीणा ने कार्यक्रम में कहा, ‘मेरा सरकार से टंटा चल रहा है। कई लोग कहते हैं कि आप टंटा क्यों करते रहते हो, आपको पावर मिला है, उसे यूज करो। लेकिन मैं इसे पावर नहीं मानता। मुख्यमंत्री से कहा था कि चाहे थानेदार का मामला हो या डॉक्टर का… मछली पकड़ी गई है लेकिन मगरमच्छ नहीं पकड़े गए, उन्हें पकड़ो।’
मीणा ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के समय भी उनका टेलीफोन रिकॉर्ड होता था और अब भी वही हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘आज भी मेरा फोन रिकॉर्ड हो रहा है। यह बात सही है।’
भ्रष्टाचार पर बड़ा बयान – ‘मेरा भाई भी गलत करेगा तो उसे नहीं छोड़ूंगा’
कार्यक्रम के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने भ्रष्टाचार को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा, चाहे मेरा भाई ही क्यों न हो, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा।” उनकी इस बात ने राजनीतिक गलियारों में और सनसनी फैला दी है।
सरकार का दावा – ‘फोन टैपिंग नहीं हुई’ लेकिन चार दिन बाद फिर भड़के किरोड़ी
विधानसभा में सरकार की तरफ से गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह मैडम ने कहा था कि किरोड़ी लाल मीणा का फोन टैप नहीं किया गया है। लेकिन सिर्फ चार दिन बाद ही मीणा ने फिर से वही बात दोहरा दी, जिससे भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ गईं।
फोन टैपिंग के दावे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि भाजपा सरकार पर आपके टेलीफोन टैप करने का आरोप लगाया जो असत्य है। सार्वजनिक रूप से आपने बयान देकर बीजेपी सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। ऐसे में आपके बयान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान के हिसाब से अनुशासनहीनता माना है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
शक्तिकांत दास बने PM मोदी के नए ‘रणनीतिक सहयोगी’, बने प्रिंसिपल सेक्रेटरी 2
PNB का नया घोटाला: क्या बैंकिंग सिस्टम में सुधार की जरूरत है?
PNB में सामने आया ₹270 करोड़ का नया घोटाला, शेयरों में हलचल, निवेशकों के उड़ाए होश
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
