जल्दी शुरू होगी 4421 पदों पर पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया, डेढ़ साल पहले 13 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

जयपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

राजस्थान में 4421 पदों पर पटवारियों की  भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी यह जानकारी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विधानसभा में  प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को दी। राजस्व मंत्री ने बताया कि सरकार ने पटवारी भर्ती के लिए जनवरी 2020 को विज्ञप्ति जारी की थी। लेकिन कोरोना के कारण और उस समय कर्मचारी चयन बोर्ड के हालातों के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई। मंत्री ने आश्वासन दिया कि चयन बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है और जल्द ही पटवारियों की भर्ती परीक्षा करवाकर चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, ताकि रिक्त पड़े पदों को भरा जा सके।

14 महीने पहले निकली थी विज्ञप्ति
उल्लेखनीय है कि
4421 पदों पर पटवारियों की भर्ती के लिए राज्यभर से लगभग 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया था जिसके अनुसार  ये परीक्षा इसी साल जनवरी में 6 चरणों में होनी थी। लेकिन उस समय राज्य में रेलवे की ओर से करवाई जा रही NTPC की परीक्षा को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS