भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में सांस्कृतिक-साहित्यिक समिति एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। इस विशेष दिन पर महाविद्यालय की छात्राओं और संकाय सदस्यों ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए मोटर चालित वाहनों का उपयोग न करने अथवा वाहन साझा करने का संकल्प निभाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुजाता चौहान ने की। उन्होंने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में पृथ्वी दिवस की प्रासंगिकता, प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग, और जीवन में पेड़-पौधों के महत्व को रेखांकित करते हुए एक सुंदर कविता के माध्यम से जीवन और प्रकृति के संबंध को संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया।

अकादमिक प्रभारी प्रो. करूणा गौड ने IPL खेल के साथ प्रकृति को जोड़ते हुए डॉट बॉल पर वृक्ष चित्रण की पहल और 500 पौधे लगाने की योजना को अभिनव एवं प्रेरणास्पद बताया।
सांस्कृतिक प्रभारी प्रो. रजनी वशिष्ठ ने कहा कि “प्रकृति निस्वार्थ सेवा करती है, मानव को भी प्रकृति से यह गुण सीखना चाहिए।”
ईको क्लब प्रभारी डॉ. अंजू पाठक ने सभी से पृथ्वी की रक्षा में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया हुनर
पोस्टर प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: शिवानी (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
- द्वितीय स्थान: खूशबू शर्मा (बी.एस.सी. तृतीय वर्ष)
- तृतीय स्थान: भूमि गुप्ता (बी.एस.सी. तृतीय वर्ष)
निबंध प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: रीया (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
- द्वितीय स्थान: रिया कर्दम (बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर)
- तृतीय स्थान: भूमि गुप्ता (बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर)
गायन प्रतियोगिता (प्रकृति एवं पर्यावरण विषय पर):
- प्रथम स्थान: तनु गुप्ता (एम.एस.सी. प्रीवियस)
- द्वितीय स्थान: सलौनी (बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर)
- तृतीय स्थान: गुंजन शाक्या (बी.ए. तृतीय वर्ष)
विशेष उपस्थिति में सभी संकाय सदस्य रहे शामिल
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
डॉ. लालाशंकर गयावाल, डॉ. निशा गोयल, डॉ. लक्ष्मी गुप्ता, श्रीमती साधना शर्मा, डॉ. सरोज, श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, जगदीश, जयराम, भरत भूषण, देवेन्द्र गहलोत, निशांत सिंह चौहान, श्रीमती अंशु गुप्ता, सुश्री अंशुलता, श्रीमती संतोष, श्रीमती पूजा, सुश्री प्रीति सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: बिना आवेदन सीधे मिलेगा CGHS कार्ड, सरकार ने बदले नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें