एन.आर. बालोत निर्विरोध चुने गए दौसा के जिलाध्यक्ष | भगवान वर्मा बने महासंघ प्रमुख, सैकड़ों कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत

दौसा 

रविवार सुबह दौसा का होटल रामली ग्रांड कर्मचारियों के नारों और तालियों से गूंज उठा। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) की जिला शाखा का चुनाव यहाँ पूरे उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। सबकी निगाहें इस बार जिला अध्यक्ष पद पर टिकी थीं — और जब मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीताराम शर्मा ने घोषणा की कि एन.आर. बालोत निर्विरोध चुने गए हैं, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल

इसके साथ ही, कर्मचारियों की भावना और सम्मान को देखते हुए दो दशक से महासंघ का नेतृत्व कर रहे भगवान वर्मा को जीवन पर्यंत महासंघ प्रमुख घोषित किया गया। कार्यक्रम में दोनों नेताओं का 100 गज के साफे और फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत हुआ।

सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा

जिलाध्यक्ष पद के लिए एन.आर. बालोत का नामांकन एकमात्र होने पर उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर महासंघ के घटक संगठनों और आम कर्मचारियों की सहमति से, भगवान वर्मा — जो पिछले दो दशक से महासंघ के जिलाध्यक्ष रहे हैं — को उनकी कार्यशैली और कर्मचारी हितों के प्रति योगदान के लिए जीवन पर्यंत महासंघ प्रमुख मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में दोनों पदाधिकारियों का कर्मचारियों ने 100 गज का साफा और मालाओं से स्वागत किया। करीब 45 संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया।

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष एन.आर. बालोत ने कहा—

“कर्मचारी संगठनों का मुख्य उद्देश्य आम कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करना है। मैं जिले के हर कार्मिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्षरत रहूंगा।”

वहीं, नव मनोनीत महासंघ प्रमुख भगवान वर्मा ने कहा —

“महासंघ एकीकृत कर्मचारियों का विशाल परिवार है। अगर किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय होगा, तो सरकार और प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।”

कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। मंच संचालन जिला प्रवक्ता अशोक भागोती और वी.पी. सिंह नरूका ने किया।

इस अवसर पर अनेक विभागों और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे —
प्रेम प्रकाश सिंह उमरवाल, धर्मराज शर्मा, जागीरदार मीणा, रायसिंह गुर्जर, अभय सक्सेना, कमल सिंह गुर्जर, रघुवीर व्यास, परमानंद शर्मा, आशा मीणा, गोपाल सिंह, डॉ. प्रकाश बेरवा, रामनारायण मीणा, धर्मपाल मीणा, बनेसिंह गुर्जर, रामबाबू शर्मा, देवेंद्र सिंह गुर्जर, विजेंद्र सिंह गुर्जर, हरिकिशन मीणा, विजय गंगावत, दक्ष शर्मा, कमलेश पटेल, देवीसहाय मीणा, हंसराज, सुनीता मीणा, विश्राम मीणा, राजेंद्र पोसवाल, राकेश बैरवा, प्रकाश मोहन महंत, गिर्राज शर्मा, इमामुद्दीन खान, परवीन बानो, रेखा शर्मा, रामकरण मीणा, शिवकुमार शर्मा, रंगलाल बैरवा, हरदयाल बैरवा, हरिसिंह कालेड़ा, शिंभुदयाल लांगड़ी, ज्ञान सिंह गुर्जर, बसंतीलाल गुर्जर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सोते-सोते राख हो गए दो भाई, तीसरा झुलसकर जिंदगी-मौत से जूझ रहा

सरकार ने दी बड़ी राहत | NPS-UPS में दो नए निवेश विकल्प, अब रिटायरमेंट प्लान बनेगा और फ्लेक्सिबल

हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: लोन डिफॉल्ट का बोझ कर्मचारी पर नहीं डाला जा सकता, बैंक को करनी होगी ग्रेच्युटी अदा

कौन बनेगा भारत का नया CJI? | केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट में उत्तराधिकारी के नाम पर मंथन तेज़

बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा

सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें