जयपुर
सब कुछ ठीक-ठीक रहा तो राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) की सबसे व्यस्ततम रहने वाली टोंक रोड पर लाखों लोगों को आए दिन की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) अजमेरी गेट से B2 बायपास रोड तक करीब दस किलोमीटर के क्षेत्र में डबल डेकर रोड बनाने की योजना बना रहा है। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1,000 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस योजना ने यदि साकार रूप लिया तो इससे करीब 7 से 8 लाख वाहन चालकों का समय और ईंधन की बचत होगी।
योजना के मुताबिक प्रस्तावित डबल डेकर रोड पर नीचे मुख्य टोंक रोड, फिर वाहनों के लिए एलिवेटेड और उसके ऊपर मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होगा। एलिवेटेड रोड को कुछ जगह मुख्य मार्ग पर उतारा जाएगा। वहीं जयपुर मेट्रो के लिए मुख्य जंक्शन पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। अभी फिलहाल फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। इस पर अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है। यह डबल डेकर रोड करीब-करीब ठीक वैसे ही होगा जैसाअजमेर रोड पर कुछ दूरी तक एलिवेटेड रोड और मेट्रो कॉरिडोर बना हुआ है।
इससे पहले जयपुर के जेएलएन रोड (JLN Road) पर डबल डेकर रोड बनाने की योजना थी। बाद में इसे टोंक रोड पर शिफ्ट करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही सांगानेर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को मालपुरा गेट तक ले जाने पर काम किया जा रहा है। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने की योजना पर भी काम चल रहा है। इसके अलावा कर्नल होशियार सिंह मार्ग और सिरसी रोड को मास्टर प्लान के अनुसार चौड़ा करने की योजना पर भी काम कर रहा है। जेडीसी ने इन प्रोजेक्ट्स में आ रही दिक्कतों को दूर करने के भी निर्देश दिए हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
