भरतपुर के मेगा फ्लावर शो में खिला ‘प्रकृति का जादू’, फूलों की खुशबू में खोए दर्शक

भरतपुर 

हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) द्वारा विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में आयोजित तीन दिवसीय मेगा फ्लावर शो ने प्रकृति प्रेमियों का दिल जीत लिया। जैसे ही सूरज की पहली किरण फूलों की पंखुड़ियों पर पड़ी, वैसे ही दर्शकों का कारवां इस अनूठे मेले की ओर उमड़ पड़ा। सुबह 10 बजे से ही पार्क में कदम रखने वालों की भीड़ लग गई, जहां फूलों की महक और हरियाली ने सबका मन मोह लिया।

कोर्ट रूम में तंबाकू चबाने वाले जज की नौकरी बची, हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी रद्द कर दी, बोले— ‘सजा कुछ और दो’

‘प्रकृति के इस महाकुंभ’ में शामिल होकर हर किसी ने महसूस किया कि हर पौधा एक जीवंत कहानी कहता है, हर फूल अपने रंगों से हमें जीवन जीने की नई प्रेरणा देता है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि दर्शकों ने सोसायटी द्वारा प्रदर्शित 200 से अधिक प्रजातियों के फलदार पौधों, मौसमी फूलों, बोनसाई, कैक्टस और दुर्लभ वनस्पतियों को बेहद उत्सुकता से देखा और उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सैकड़ों प्रकृति प्रेमियों ने हरित बृज सोसायटी की सदस्यता भी ग्रहण की, जिससे हरियाली को सहेजने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश और व्यापक हुआ।

प्रकृति के संग रंग और कला का संगम
प्रदर्शनी स्थल पर तीन प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने भारी संख्या में भाग लिया। फ्लोरल रंगोली, स्लोगन लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों की रचनात्मकता और उनकी कृतियों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इन प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. कमलेश, संजू शर्मा, मीना शर्मा, रश्मि, नंदनी सिंह, सीमा अग्रवाल और सीमा मित्तल ने किया।

वन विभाग के अधिकारी और विदेशी मेहमान भी हुए मंत्रमुग्ध
उप वन संरक्षक मानस सिंह, आईएफएस ने मेले का अवलोकन किया और हरित बृज सोसायटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हैं, बल्कि लोगों को प्रकृति के और करीब लाते हैं।” उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।

इस आयोजन की भव्यता का आनंद उठाने वालों में पूर्व सीडीईओ धौलपुर मुकेश गर्ग, एसडीएम मंगल सिंह, कर्नल हेमेंद्र सिंह और विदेशी पर्यटक भी शामिल थे, जिन्होंने भारतीय वनस्पतियों और पुष्पों की विविधता को सराहा।

विशेष मेहमानों का हुआ आत्मीय स्वागत
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने आगंतुकों का पटका पहनाकर स्वागत किया। साथ ही, विकास मित्तल, सतेंद्र यादव, डॉ. संगीता चतुर्वेदी और शीलम सिंह ने सभी अतिथियों को प्रदर्शनी का भ्रमण कराकर विभिन्न पौधों और उनके संरक्षण के महत्व के बारे में बताया।

हर फूल की अपनी कहानी, हर पौधा अपने आप में एक मिसाल
अरुण जैन और राजेश दीक्षित के दुर्लभ कैक्टस कलेक्शन ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया। कई लोगों ने बोनसाई और मौसमी फूलों को अपने घर ले जाने के लिए खरीदा, जिससे ‘हरित भारत’ की संकल्पना को और मजबूती मिली।

हरित बृज सोसायटी की टीम का शानदार योगदान
पूरे आयोजन को सफल बनाने में ब्रह्मानंद शर्मा, पवन भारद्वाज, अवनीश शर्मा, दीपक शर्मा, बृजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, बृजेश गोस्वामी, श्रीभगवान और दिलीप गुप्ता समेत सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने दर्शकों को हर पौधे के महत्व और उनके संरक्षण के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’

बैंकिंग से जुड़े हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी; अब फ्रॉड से मिलेगी 100% सुरक्षा, RBI ने बनाया बुलेट प्रूफ प्लान | अप्रैल से कर रहा है ये बड़ा बदलाव

A++ के लिए बिक रही थी नैक रेटिंग, कुलपति, प्रोफेसर समेत 10 गिरफ्तार, हायर एजुकेशन में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उजागर | 37 लाख कैश , 6 लैपटॉप, iPhone16 प्रो, सोने का सिक्का और अन्य दस्तावेज बरामद

हे बसन्त! तुम फिर से आना…

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें