कोटा
कोटा विश्वविद्यालय (Kota University) कोटा के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग एवं इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन, कोटा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में इग्नाइट द स्पार्क विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर प्रकट करने तथा अपने भावी जीवन के सपनों को पूरा करने हेतु आवश्यक प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, बंगाल, केरल आदि से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
इस सेमिनार की मुख्य वक्ता राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं द फिनीस इंस्टीट्यूट की निदेशक रोहिणी कोहली ने देश भर से जुड़े लगभग 350 प्रतिभागियों को संबोधित किया। कोहली ने सभी प्रतिभागियों की जीवंत भागीदारी से कार्यक्रम को बेहद रोचक एवं समावेशी बना दिया। उन्होंने चार ए एटीट्यूड, एबिलिटी, एक्शन, एस्पिरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि सकारात्मक एटीट्यूड हमें चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है, वही हमें जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए एबिलिटी विकसित करने पर ध्यान देना है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक्शन की आवश्यकता है,वहीं एस्पिरेशन लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक है उन्होंने छात्रों को अपने रुचि के क्षेत्र तथा उसमें रुचि के क्षेत्र के प्रति गहन समर्पण के भाव को जान एवं लक्ष्य प्राप्ति के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि यह जानने की कोशिश करें कि एक विशिष्ट लक्ष्य ही क्यों है तथा उसकी प्राप्ति के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जापानी पद्धति इकिगाई के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वाणिज्य प्रबंध विभाग की विभाग अध्यक्ष एवं इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन, कोटा ब्रांच की जनरल सेक्रेटरी डॉ. मीनू माहेश्वरी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम विद्यार्थियों के व्यक्तिगत एवं पेशेगत विकास में सकारात्मक परिवर्तन से उनकी प्रतिभा विकास का प्रयास कर रहे हैं। छात्रों को इन कार्यक्रमों से सरकारी निजी रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।
संवाद शैली में आयोजित इस सेमिनार में प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के समाधान भी सुझाए गए। सेमिनार में इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राजकीय कला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अशोक गुप्ता ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभा जागरण के कार्यक्रम से न केवल छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होगा अपितु वे अपने श्रेष्ठ व्यक्तित्व के माध्यम से विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय लक्ष्य में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सेमिनार में विभाग के डॉक्टर आशीष आसोपा, डॉक्टर प्रज्ञा धीर तथा सह समन्वयक डॉक्टर ज्योति चौधरी रही। कार्यक्रम का संचालन रूपाली लोक ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
हिमाचल में शिक्षकों को बड़ा झटका: अनुबंध अवधि के वित्तीय लाभ नहीं मिलेंगे, आदेश वापस
हाई कोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकते हैं 5 प्रमोशन! 8वें वेतन आयोग से नई उम्मीदें
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें