कार्यक्रम में विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी, मत्स्य वैज्ञानिक, सह निदेशक मत्स्य विभाग जुयाल, पूर्व मत्स्य विकास अधिकारी एमएल अरोड़ा, राजस संघ के अधिकारी, पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थी और किसान बंधु जुड़े थेl परिचर्चा में पूर्व छात्र नरेंद्र पूनिया, रवि पटेल, विकास उज्जैनिय एवं सुश्री मोनिका ने भी विषय पर अपने विचार प्रकट किए l