नगर पालिका सफाई कर्मचारी ने 80 हजार के नाश्ते के बिल पास कराने की ली गारंटी, रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोच लिया | किसके लिए ली दलाली; इसकी होगी जांच

सार: नगर पालिका का एक सफाई कर्मचारी दलाली करते हुए पकड़ा गया है। उसने पालिका के नाश्ते के 80 हजार के बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत पर शनिवार को वह ACB के जाल में फंस गया और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

मथुरा में राजस्थान बार्डर पर UP पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को पुलिस ने मारी गोली |  नौ गिरफ्तार, भारी असलाह बरामद | एक बदमाश पर भरतपुर में भी है मुकदमा दर्ज

ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई  टोंक जिले के उनियारा में की है जहां उसने नगर पालिका के सफाई कर्मचारी वार्ड नंबर 6 हरिजन बस्ती निवासी लाखन सिंह पुत्र ओमप्रकाश को चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी नेपरिवादी का करीब 80 हजार रुपए का बिल पास करवाने की एवज में दलाली के रूप में रिश्वत मांगी थी। ACB अब इसकी जांच कर रही है कि आरोपी सफाईकर्मी ने किसके लिए दलाली मांगी थी।

यह है पूरा मामला
एसीबी के एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि परिवादी महेंद्र पुत्र बाबूलाल मेरोठा निवासी उनियारा ने शिकायत दी थी कि उनियारा नगर पालिका ने 26 जनवरी एवं अन्य सामान जिसमें मिठाई एवं नाश्ते के वितरण के लिए उसकी फर्म एमके एंटरप्राइजेज को टेंडर जारी किया था। इसमें मिठाई एवं अन्य सामान नगरपालिका में उपलब्ध करवाने थे। इसमें उसकी बिल की राशि 80 हजार के लगभग नगर पालिका में कई महीनों से बाकी चल रही थी। वह नगरपालिका में आए दिन बिल को पास कराने के लिए चक्कर काट रहा था।

नगर पालिका के सफाई कर्मचारी लाखन सिंह ने इस बिल को पास कराने के लिए 4 हजार रुपए मांगे। आए दिन रुपए मांगने से परेशान पीड़ित ने शनिवार सुबह एसीबी में शिकायत की। इसके बाद ACB के CI नरेंद्र सिंह ने शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन में शिकायत सही  पाए जाने पर आरोपी सफाई कर्मचारी लाखन सिंह को 4 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि अभी आरोपी की होटल आदि स्थानों सर्चिंग चल रही है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी

मथुरा में राजस्थान बार्डर पर UP पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को पुलिस ने मारी गोली |  नौ गिरफ्तार, भारी असलाह बरामद | एक बदमाश पर भरतपुर में भी है मुकदमा दर्ज

2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

खाली हुए DPC कोटे के 19 हजार पद, डगमगाई स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था | माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने तदर्थ पदोन्नति पर पदस्थापन की मांगी मंजूरी, जानिए पूरा मामला