जयपुर में दहशत फैलाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों का फिर दुस्साहस, आगरा से जयपुर लाते समय पुलिस से छीने हथियार, पुलिस ने मारी गोली

जयपुर/आगरा 

आगरा से गिरफ्तार किए गए जयपुर में दहशत फैलाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन बदमाशों ने मंगलवार सुबह राजस्थान पुलिस के हथियार छीन लिए और भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें गोली मार दी जिससे तीनों दहशतगर्द घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

आपको बता दें कि तीनों बदमाशों को आगरा में सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया था। आगरा पुलिस ने तीनों को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। जब राजस्थान पुलिस इन बदमाशों को लेकर जयपुर पहुंचे तो खो नागोरियान में उनको लघुशंका के ले उतारा गया। तभी इन बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीन लिए। इस पर पुलिस ने उनको गोली मार दी जिससे तीनों ही घायल हो गए। इनमें एक की हालर गंभीर है। तीनों बदमाशों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में अस्पताल में भर्ती कराया गयाट्रॉमा सेंटर के बाहर और अंदर भारी तादाद में पुलिस के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है

आपको बता दें कि 28 जनवरी की रात तीनों बदमाश ने जयपुर के जी क्लब में 19 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई थी और फरार हो गए थे गैंग ने जयपुर के व्यापारी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि क्लब पर फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को सोमवार को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिन्हें राजस्थान पुलिस की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ जयपुर लेकर आ रही थी मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचने के बाद खो नागोरियान थाना क्षेत्र में बदमाशों को जब टॉयलेट के लिए गाड़ी से नीचे उतारा गया तब बदमाशों ने पुलिस के जवानों को धक्का देकर उनके हथियार छीन लिए

इस दौरान बदमाशों व पुलिस के जवानों के बीच में काफी संघर्ष हुआ और जब बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार अपने हाथों में ले लिए तब उन पर काबू पाने के लिए टीम के अन्य पुलिसकर्मियों को बदमाशों के पैरों पर गोली मारनी पड़ी इसके बाद तीनों बदमाश जय प्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और ऋषभ उर्फ यशचंद्र को गिरफ्तार कर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया

जयपुर से भाग कर आगरा में ली थी पनाह
जयपुर में दहशत फैलाने के बाद इन तीनों बदमाशों ने आगरा में पनाह ली थी जिसकी जानकारी होते ही राजस्थान पुलिस ने आगरा पुलिस को दी इसके बाद आगरा के जैतपुर क्षेत्र में और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कीआशंकाओं को देखते हुए आगरा पुलिस और यूपी एसओजी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए सोमवार की शाम को तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को जयपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जब जयपुर पुलिस की टीम तीनों बदमाशों को आगरा से जयपुर लेकर आ रही थी तो इसी दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन कर उनपर हमला करने का प्रयास किया और पुलिस ने तीनों बदमाशों के पैरों पर गोली मार दी

आरोपियों में बीकानेर निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और आगरा निवासी ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार को आगरा के बाह स्थित जैतपुर से पकड़ा गया। इन्होंने पूछताछ में बताया कि इनके हथियार नहटोली में छिपे उनके साथी भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा के पास हैं। पुलिस भूपेंद्र को पकड़ने गई तो उसने फायरिंग की, लेकिन काउंटर फायरिंग के बाद भूपेंद्र पकड़ा गया। इसके बाद भूपेंद्र को आगरा पुलिस जबकि बाकी तीनों आरोपियों को जयपुर पुलिस ले आई। भूपेंद्र से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 7 कारतूस मिले।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

जब कोर्ट में वकील ने जज को कहा- आप दादागिरी कर रहे हैं | यहां देखिए वीडियो


साढ़े 6 करोड़ साल पुराने इस पत्थर से बनेगी रामलला की प्रतिमा, गण्डकी नदी से निकालकर लाया जा रहा अयोध्या | नेपाल और मिथिला से जुड़ा है इसका रिश्ता

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह

दरपन मन टूक टूक हो गया…