भीलवाड़ा
सड़क-नाली का बिल पेमेंट करने के लिए मांग रहा था 23% कमीशन
मांडलगढ़ नगर पालिका में भाजपा शासित बोर्ड के चेयरमैन संजय डांगी को सोमवार दोपहर भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने 4 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डांगी ने यह घूस 23% कमीशन के हिसाब से सड़क-नाली का बिल पेमेंट करने और एसडी राशि जारी करने के एवज में मांगी थी।

एसीबी भीलवाड़ा-2 के एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि परिवादी काछोला थाना क्षेत्र के थलखुर्द निवासी प्यारचंद रेगर ने एसीबी चाैकी भीलवाड़ा पर शिकायत की थी कि चेयरमैन संजय डांगी निर्माण कार्यों के बिलों के भुगतान करने और एसडी राशि जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। परिवादी ने 16 जून को एसीबी में शिकायत दी थी। एसीबी ने 19 जून को शिकायत का सत्यापन कराया था। सत्यापन के दौरान चेयरमैन ने 30 हजार ले लिए थे।
इसके बाद साेमवार काे इंस्पेक्टर शिवप्रकाश टेलर के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने मांडलगढ़ पहुंचकर जाल बिछाया। चेयरमैन ने जैसे ही ठेकेदार से 4 लाख 20 हजार रुपए लिए ताे एसीबी टीम ने चेयरमैन पुरानी आबादी मांडलगढ़ निवासी संजय पुत्र मूलचंद डांगी काे ट्रैप कर लिया। उससे रिश्वत राशि 4.20 लाख रुपए बरामद कर लिए गए। टीम में एएसपी ब्रजराज सिंह, इंस्पेक्टर शिवप्रकाश समेत हेड कांस्टेबल गाेपाल जोशी, कांस्टेबल रामेश्वरलाल, शिवराजसिंह, प्रेमराज आदि शामिल थे।
घूस लेकर अपने शाेरूम पर बुलाया
एसीबी के इंस्पेक्टर शिवप्रकाश ने बताया कि नगरपालिका चेयरमैन संजय डांगी ने ठेकेदार काे रिश्वत राशि लेकर काेटा राेड पर अपने बाइक शाेरूम पर बुलाया था। इस दौरान एसीबी की टीम शोरूम के बाहर ही मौजूद रही। परिवादी ने शोरूम में डांगी काे रुपए दिए ताे एसीबी टीम इशारा पाकर वहां पहुंची। टीम ने चेयरमैन डांगी की बैठने की जगह के पास रखी टेबल की ऊपर की दराज से रुपए बरामद कर लिए।कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम आरोपी चेयरमैन के घर और ऑफिस भी पहुंची। दोनों जगह मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ दोनों जगहों पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें
- जयपुर में अजमेर पुलिया के खंडहर में लटकी मिली दो लाशें, बैग में मिला रहस्यमयी सुराग
- हिमाचल में खतरे की घंटी! 24 घंटे में भारी हिमस्खलन और बारिश का अलर्ट | प्रशासन हाई अलर्ट पर
- रेलवे में ‘मंथली रिश्वत’ का खेल, स्टेशन मास्टर CBI के हत्थे चढ़ा
- सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
- Jodhpur: तेज रफ्तार का कहर: पूर्व विधायक के बेटे निपुण सिंह की दर्दनाक मौत
- होली पर सामूहिक ढूंढोत्सव: स्वर्णकार समाज ने मनाया महापर्व, 1200 से अधिक लोगों ने लिया हार्टफुलनेस ध्यान का लाभ
- नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
- बैंक में घोटाले का भंडाफोड़, CBI ने रिश्वतखोर मैनेजर को रंगेहाथ दबोचा, 11 घंटे की छानबीन से सनसनी, खुल सकते हैं घोटाले के राज
- हिमाचल में गोलियों की गूंज: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पीएसओ भी घायल
- होली के दिन राजस्थान में दिल दहला देने वाला कांड: 15 साल की मासूम के साथ दरिंदगी के बाद बेरहमी से कत्ल
- बेकाबू रफ्तार का कहर: जोधपुर में तेज रफ्तार डंपर ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को कुचला, मौके पर ही मौत