भीलवाड़ा
सड़क-नाली का बिल पेमेंट करने के लिए मांग रहा था 23% कमीशन
मांडलगढ़ नगर पालिका में भाजपा शासित बोर्ड के चेयरमैन संजय डांगी को सोमवार दोपहर भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने 4 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। डांगी ने यह घूस 23% कमीशन के हिसाब से सड़क-नाली का बिल पेमेंट करने और एसडी राशि जारी करने के एवज में मांगी थी।

एसीबी भीलवाड़ा-2 के एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि परिवादी काछोला थाना क्षेत्र के थलखुर्द निवासी प्यारचंद रेगर ने एसीबी चाैकी भीलवाड़ा पर शिकायत की थी कि चेयरमैन संजय डांगी निर्माण कार्यों के बिलों के भुगतान करने और एसडी राशि जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। परिवादी ने 16 जून को एसीबी में शिकायत दी थी। एसीबी ने 19 जून को शिकायत का सत्यापन कराया था। सत्यापन के दौरान चेयरमैन ने 30 हजार ले लिए थे।
इसके बाद साेमवार काे इंस्पेक्टर शिवप्रकाश टेलर के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने मांडलगढ़ पहुंचकर जाल बिछाया। चेयरमैन ने जैसे ही ठेकेदार से 4 लाख 20 हजार रुपए लिए ताे एसीबी टीम ने चेयरमैन पुरानी आबादी मांडलगढ़ निवासी संजय पुत्र मूलचंद डांगी काे ट्रैप कर लिया। उससे रिश्वत राशि 4.20 लाख रुपए बरामद कर लिए गए। टीम में एएसपी ब्रजराज सिंह, इंस्पेक्टर शिवप्रकाश समेत हेड कांस्टेबल गाेपाल जोशी, कांस्टेबल रामेश्वरलाल, शिवराजसिंह, प्रेमराज आदि शामिल थे।
घूस लेकर अपने शाेरूम पर बुलाया
एसीबी के इंस्पेक्टर शिवप्रकाश ने बताया कि नगरपालिका चेयरमैन संजय डांगी ने ठेकेदार काे रिश्वत राशि लेकर काेटा राेड पर अपने बाइक शाेरूम पर बुलाया था। इस दौरान एसीबी की टीम शोरूम के बाहर ही मौजूद रही। परिवादी ने शोरूम में डांगी काे रुपए दिए ताे एसीबी टीम इशारा पाकर वहां पहुंची। टीम ने चेयरमैन डांगी की बैठने की जगह के पास रखी टेबल की ऊपर की दराज से रुपए बरामद कर लिए।कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम आरोपी चेयरमैन के घर और ऑफिस भी पहुंची। दोनों जगह मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ दोनों जगहों पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें
- आ गए ‘एग्ज़िट पोल 2023’ के नतीजे, जानिए किस राज्य में किसकी बन रही है सरकार
- बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात
- ट्रिपल मर्डर से दहला जयपुर: मां और दो बच्चों की दिनदहाड़े हत्या | पहले गोली मारी; फिर चाकू से गोदा
- UIT XEN के तीन ठिकानों पर एसीबी की रेड | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, 37 तोला सोना, 29 भूखंड के मिले कागज
- चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर निकाल लाए 41 जिंदगियां | इन तस्वीरों में देखिए कैसे पूरा हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन
- राजस्थान में अब एक ही दिन में होंगे सभी बार एसोसिएशन के चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला | जानिए पूरा मामला
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
- डीग में बवाल; उपद्रवियों ने गांव में घुसकर मचाया जमकर उत्पात, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया | फायरिंग और पथराव में कई घायल