लापता बेटियों के लिए सड़क पर उतरे वकील, शहर के मुख्य मार्गों को किया जाम

जयपुर 

शहर के एक अधिवक्ता की करीब 45 दिन से लापता दो बेटियों की बरामदगी नहीं होने पर वकीलों ने सोमवार को  शहर में  जाम लगा दिया ‘द बार असोसिएशन’ के बैनर तले वकीलों ने सेशन कोर्ट के बाहर एमआई रोड को जाने वाली सड़क पर प्रदर्शन किया

हजारों की संख्या में वकील कलक्ट्री सर्किल पर भी एकत्र हो गए हैं और जाम लगा दिया है। अधिवक्ताओं की मांग है कि डीजी स्वयं आकर उनसे बात करें और बच्चियों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए।

आपको बता दें कि अधिवक्ता अवधेश पुरोहित की बेटी भावना (17) और रमा (16) 3 फरवरी से लापता हैं। दोनों बहनें 12वीं और 11वीं की छात्रा हैं। बच्चियों की तलाश में पचास पुलिसकर्मियों के साथ पांच विशेष टीम जुटी हुई है। एक टीम को आखिरी लोकेशन के आधार पर लखनऊ भेजा गया है। जहां पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बच्चियों को तलाशा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों की आखरी बार लखनऊ के चारबाग और फिर निशातगंज क्षेत्र में देखा गया है।

लापता बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा पाने के कारण वकीलों ने सेशन कोर्ट के बाहर एमआई रोड को जाने वाली सड़क पर और हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने स्टैच्यू सर्किल से अंबेडकर सर्किल के बीच हाइकोर्ट के बाहर रास्ते पर टेंट लगाकर जाम लगा दिया  इसके चलते शहर में जगह जगह लम्बा जाम लग गया है

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता अवधेश कुमार पुरोहित की 16 और 17 साल की दो बेटियां करतारपुरा स्थित लाईसीएम सीनियर सैकण्डरी स्कूल से गत तीन फरवरी को लापता हो गईं थीइसे लेकर महेश नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन दोनों बच्चियों को अब तक बरामद नहीं किया गया हैदोनों की आखिरी लोकेशन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी की आई थी इसके बावजूद पुलिस मामले में प्रभावी कदम नहीं उठा रही है बार एसोसिएशन ने दोनों बच्चियों की सूचना देने पर 51 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है

‘द बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा और डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चियों को लापता हुए डेढ़ माह से ज्यादा समय बीत चुका हैयदि अब भी लापता बेटियां बरामद नहीं हुईं तो आंदोलन उग्र किया जाएगामामले में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है

China Plane Crash: चीन का Boeing 737 विमान क्रैश, 133 यात्री थे सवार, जलकर हुआ खाक, वीडियो में देखें विमान कैसे बना आग का गोला

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर ई-टॉयलेट टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

भारत के इस राज्य में धधक रही जमीन, निकल रही आग की लपटें, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर