जेईएन ने डीपी देने के एवज में मांगी घूस, ACB ने 10 हजार लेते दबोचा

अलवर 

भष्टाचार निरोधक ब्यूरोने अलवर के मालाखेड़ा में बिजली विभाग के जेईएन को उसी के कार्यालय में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जेईएन आतुर गौड़ ने डीपी देने के एवज में यह घूस मांगी थी।

जेईएन आतुर गौड़

परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी कि मार्च माह से उसके खेत की डीपी खराब थी। डीपी बदलवाने के लिए वह बिजली विभाग के चक्कर काट रहा था। तीन माह में भी काम नहीं हुआ तो किसी के जरिए जेईएन तक पहुंचा। जेईएन ने केवल डीपी बदल कर देने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी के एएसपी विजयपाल ने बताया कि शिकायत की पुष्टि करने के तुरंत बाद एसीबी ने जेईएन की जेब से रिश्वत राशि जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जेईएन को जल्दी कोर्ट में पेश किया जाएगा।




 

ये भी पढ़ें