जयपुर
रविवार शाम जयपुर में किशनगढ़ रेनवाल के पास एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शाम करीब 4 बजे एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लगी और कुछ ही देर बाद सिलेंडर धमाके के साथ दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
धमाका इतना भीषण था कि पूरे रेनवाल कस्बे में आवाज गूंज उठी। आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। पेट्रोल पंप फाटक के समीप हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं नगर पालिका की दमकल टीम और राजस्व विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं।
मलबे से दो लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल एसएमएस अस्पताल, जयपुर रेफर किया गया।
एसडीएम सर्वेश शर्मा, पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, ईओ सूर्यकांत शर्मा और जोबनेर डिप्टी खलील अहमद भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। फिलहाल इमारत गिरने के कारणों की जांच की जा रही है और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया गया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें